ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 इतिहास 13:1 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यारोबाम के अठारहवें वर्ष में अबिय्याह यहूदा पर राज्य करने लगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

जब राजा यारोबाम इस्राएल के राजा के रूप में अट्ठारहवें वर्ष में था अबिय्याह यहूदा का नया राजा बना।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

यारोबाम के अठारहवें वर्ष में अबिय्याह यहूदा पर राज्य करने लगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

इस्राएल प्रदेश के राजा यारोबआम के राज्‍य-काल के अठारहवें वर्ष में अबियाह यहूदा प्रदेश का राजा बना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यारोबाम के अठारहवें वर्ष में अबिय्याह यहूदा पर राज्य करने लगा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

यरोबोअम के शासनकाल के अठारहवें साल में अबीयाह ने यहूदिया के शासन की बागडोर अपने हाथों में ली.

अध्याय देखें



2 इतिहास 13:1
4 क्रॉस रेफरेंस  

उसके बाद उसने अबशालोम की बेटी माका से विवाह कर लिया, और उससे अबिय्याह, अत्तै, जीजा और शलोमीत उत्पन्न हुए।


आदि से अन्त तक रहबाम के काम क्या शमायाह नबी और इद्दो दर्शी की पुस्तकों में वंशावलियों की रीति पर नहीं लिखे हैं? रहबाम और यारोबाम के बीच तो लड़ाई सदा होती रही।


और रहबाम मरकर अपने पुरखाओं के संग जा मिला और दाऊदपुर में उसको मिट्टी दी गई। और उसका पुत्र अबिय्याह उसके स्थान पर राज्य करने लगा।