फिर तीसों मुख्य सरदारों में से तीन जन कटनी के दिनों में दाऊद के पास अदुल्लाम नामक गुफा में आए, और पलिश्तियों का दल रपाईम नामक तराई में छावनी किए हुए था।
2 इतिहास 11:7 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 बेतसूर, सोको, अदुल्लाम, पवित्र बाइबल बेत्सूर, सोको, अदुल्लाम, Hindi Holy Bible बेत्सूर, सोको, अदुल्लाम। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) बेत-सूर, सोको, अदुल्लाम, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) बेत्सूर, सोको, अदुल्लाम, सरल हिन्दी बाइबल बेथ-त्सूर, सोकोह, अदुल्लाम, |
फिर तीसों मुख्य सरदारों में से तीन जन कटनी के दिनों में दाऊद के पास अदुल्लाम नामक गुफा में आए, और पलिश्तियों का दल रपाईम नामक तराई में छावनी किए हुए था।
पलिश्तियों ने नीचे के देश और यहूदा के दक्षिण के नगरों पर चढ़ाई करके, बेतशेमेश, अय्यालोन और गदेरोत को, और अपने-अपने गाँवों समेत सोको, तिम्नाह, और गिमजो को ले लिया; और उनमें रहने लगे थे।
हे मारेशा की रहनेवाली मैं फिर तुझ पर एक अधिकारी ठहराऊँगा, और इस्राएल के प्रतिष्ठित लोगों को अदुल्लाम में आना पड़ेगा।
दाऊद वहाँ से चला, और बचकरअदुल्लाम की गुफा में पहुँच गया; यह सुनकर उसके भाई, वरन् उसके पिता का समस्त घराना वहाँ उसके पास गया।