ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 शमूएल 8:21 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

लोगों की ये सब बातें सुनकर शमूएल ने यहोवा के कानों तक पहुँचाया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

शमूएल ने जब लोगों का सारा कहा हुआ सुना तब उसने यहोवा के सामने उनके कथनों को दुहराया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

लोगों की ये सब बातें सुनकर शमूएल ने यहोवा के कानों तक पहुंचाया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

शमूएल ने लोगों की ये बातें सुनीं और उन्‍हें प्रभु के कानों में कह दीं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

लोगों की ये सब बातें सुनकर शमूएल ने उन्हें यहोवा के कानों तक पहुँचाया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

जब शमुएल लोगों की सारी मांगें सुन चुके, उन्होंने सभी कुछ याहवेह को सुना दिया.

अध्याय देखें



1 शमूएल 8:21
3 क्रॉस रेफरेंस  

इस पत्री को हिजकिय्याह ने दूतों के हाथ से लेकर पढ़ा। तब यहोवा के भवन में जाकर उसको यहोवा के सामने फैला दिया।


तब यिप्तह गिलाद के वृद्ध लोगों के संग चला, और लोगों ने उसको अपने ऊपर मुखिया और प्रधान ठहराया; और यिप्तह ने अपनी सब बातें मिस्पा में यहोवा के सम्मुख कह सुनाईं।


यहोवा ने शमूएल से कहा, “उनकी बात मानकर उनके लिये राजा ठहरा दे।” तब शमूएल ने इस्राएली मनुष्यों से कहा, “तुम अब अपने-अपने नगर को चले जाओ।”