1 शमूएल 6:1 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा का सन्दूक पलिश्तियों के देश में सात महीने तक रहा। पवित्र बाइबल पलिश्तियों ने पवित्र सन्दूक को अपने देश में सात महीने रखा। Hindi Holy Bible यहोवा का सन्दूक पलिश्तियों के देश में सात महीने तक रहा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु की मंजूषा सात महीने तक पलिश्ती देश में रही। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा का सन्दूक पलिश्तियों के देश में सात महीने तक रहा। सरल हिन्दी बाइबल याहवेह के संदूक को फिलिस्तिया देश में अब सात महीने हो चुके थे. |
दूसरे दिन अश्दोदियों ने तड़के उठकर क्या देखा, कि दागोन यहोवा के सन्दूक के सामने औंधे मुँह भूमि पर गिरा पड़ा है। तब उन्होंने दागोन को उठाकर उसी के स्थान पर फिर खड़ा किया।
तब पलिश्तियों ने याजकों और भावी कहनेवालों को बुलाकर पूछा, “यहोवा के सन्दूक से हम क्या करें? हमें बताओ कि क्या प्रायश्चित देकर हम उसे उसके स्थान पर भेजें?”