ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 शमूएल 30:29 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

राकाल, यरहमेलियों के नगरों, केनियों के नगरों,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

राकाल, यरहमेलियों और केनियों के नगरों,

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

राकाल, यरहमेलियों के नगरों, केनियों के नगरों,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

राकल, यर्हमएली जाति और केनी जाति के नगर,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

राकाल, यरहमेलियों के नगरों, केनियों के नगरों,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तथा राकाल में थे; जो येराहमील नगरों के वासी थे तथा केनीत वासी;

अध्याय देखें



1 शमूएल 30:29
4 क्रॉस रेफरेंस  

मूसा के साले, एक केनी मनुष्य की सन्तान, यहूदी के संग खजूरवाले नगर से यहूदा के जंगल में गए जो अराद के दक्षिण की ओर है, और जाकर इस्राएली लोगों के साथ रहने लगे।


और शाऊल ने केनियों से कहा, “वहाँ से हटो, अमालेकियों के मध्य में से निकल जाओ कहीं ऐसा न हो कि मैं उनके साथ तुम्हारा भी अन्त कर डालूँ; क्योंकि तुम ने सब इस्राएलियों पर उनके मिस्र से आते समय प्रीति दिखाई थी।” और केनी अमालेकियों के मध्य में से निकल गए।


तब जीपी लोग गिबा में शाऊल के पास जाकर कहने लगे, “दाऊद तो हमारे पास होरेश के गढ़ों में, अर्थात् उस हकीला नामक पहाड़ी पर छिपा रहता है, जो यशीमोन के दक्षिण की ओर है।


आकीश ने पूछा, “आज तुम ने चढ़ाई तो नहीं की?” दाऊद ने कहा, “हाँ, यहूदा यरहमेलियों और केनियों की दक्षिण दिशा में।”