1 शमूएल 19:19 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जब शाऊल को इसका समाचार मिला कि दाऊद रामाह में के नबायोत में है, पवित्र बाइबल शाऊल को पता चला कि दाऊद रामा के निकट डेरों में था। Hindi Holy Bible जब शाऊल को इसका समाचार मिला कि दाऊद रामा के नबायोत में है पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) किसी ने शाऊल को यह बात बताई, ‘देखिए, दाऊद रामाह नगर के नायोत मुहल्ले में है।’ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब शाऊल को इसका समाचार मिला कि दाऊद रामा में के नबायोत* में है, सरल हिन्दी बाइबल जब शाऊल को यह समाचार प्राप्त हुआ, “दावीद रामाह के चराइयों में हैं”; |
दाऊद भागकर बच निकला, और रामाह में शमूएल के पास पहुँचकर जो कुछ शाऊल ने उससे किया था सब उसे कह सुनाया। तब वह और शमूएल जाकर नबायोत में रहने लगे।
तब शाऊल ने दाऊद को पकड़ लाने के लिये दूत भेजे; और जब शाऊल के दूतों ने नबियों के दल को नबूवत करते हुए, और शमूएल को उनकी प्रधानता करते हुए देखा, तब परमेश्वर का आत्मा उन पर चढ़ा, और वे भी नबूवत करने लगे।
तब जीपी लोग गिबा में शाऊल के पास जाकर कहने लगे, “दाऊद तो हमारे पास होरेश के गढ़ों में, अर्थात् उस हकीला नामक पहाड़ी पर छिपा रहता है, जो यशीमोन के दक्षिण की ओर है।
फिर जीपी लोग गिबा में शाऊल के पास जाकर कहने लगे, “क्या दाऊद उस हकीला नामक पहाड़ी पर जो यशीमोन के सामने है छिपा नहीं रहता?”