तब अबशालोम के सेवक उस घर में उस स्त्री के पास जाकर कहने लगे, “अहीमास और योनातान कहाँ हैं?” तब स्त्री ने उनसे कहा, “वे तो उस छोटी नदी के पार गए।” तब उन्होंने उन्हें ढूँढ़ा, और न पाकर यरूशलेम को लौटे।
1 शमूएल 19:12 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब मीकल ने दाऊद को खिड़की से उतार दिया; और वह भागकर बच निकला। पवित्र बाइबल तब मीकल ने एक खिड़की से उसे नीचे उतार दिया। दाऊद बच गया और वहाँ से भाग निकला। Hindi Holy Bible तब मीकल ने दाऊद को खिड़की से उतार दिया; और वह भाग कर बच निकला। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अत: मीकल ने दाऊद को खिड़की से नीचे उतार दिया। वह चला गया। यों वह भागकर बच गया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब मीकल ने दाऊद को खिड़की से उतार दिया; और वह भाग कर बच निकला। सरल हिन्दी बाइबल तब मीखल ने दावीद को एक खिड़की से बाहर उतार दिया और दावीद अपने प्राण बचाकर भाग गए. |
तब अबशालोम के सेवक उस घर में उस स्त्री के पास जाकर कहने लगे, “अहीमास और योनातान कहाँ हैं?” तब स्त्री ने उनसे कहा, “वे तो उस छोटी नदी के पार गए।” तब उन्होंने उन्हें ढूँढ़ा, और न पाकर यरूशलेम को लौटे।
धर्मी पर बहुत सी विपत्तियाँ पड़ती तो हैं, परन्तु यहोवा उसको उन सबसे मुक्त करता है। (नीति. 24:16, 2 तीमु. 3:11)
तब राहाब जिसका घर शहरपनाह पर बना था, और वह वहीं रहती थी, उसने उनको खिड़की से रस्सी के बल उतार के नगर के बाहर कर दिया। (याकू. 2:25)
शाऊल के पुत्र योनातान, यिश्वी, और मल्कीशूअ थे; और उसकी दो बेटियों के नाम ये थे, बड़ी का नाम तो मेरब और छोटी का नाम मीकल था।