एलिय्याह के ये वचन सुनकर अहाब ने अपने वस्त्र फाड़े, और अपनी देह पर टाट लपेटकर उपवास करने और टाट ही ओढ़े पड़ा रहने लगा, और दबे पाँवों चलने लगा।
1 राजाओं 21:28 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और यहोवा का यह वचन तिशबी एलिय्याह के पास पहुँचा, पवित्र बाइबल यहोवा ने एलिय्याह नबी से कहा, Hindi Holy Bible और यहोवा का यह वचन तिशबी एलिय्याह के पास पहुंचा, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु का यह वचन तिश्बे नगर के एलियाह को सुनाई दिया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब यहोवा का यह वचन तिशबी एलिय्याह के पास पहुँचा, सरल हिन्दी बाइबल तिशबे एलियाह के पास याहवेह का यह संदेश पहुंचा, |
एलिय्याह के ये वचन सुनकर अहाब ने अपने वस्त्र फाड़े, और अपनी देह पर टाट लपेटकर उपवास करने और टाट ही ओढ़े पड़ा रहने लगा, और दबे पाँवों चलने लगा।
“क्या तूने देखा है कि अहाब मेरे सामने नम्र बन गया है? इस कारण कि वह मेरे सामने नम्र बन गया है मैं वह विपत्ति उसके जीते जी उस पर न डालूँगा परन्तु उसके पुत्र के दिनों में मैं उसके घराने पर वह विपत्ति भेजूँगा।”
जब यहोवा ने देखा कि वे दीन हुए हैं, तब यहोवा का यह वचन शमायाह के पास पहुँचा “वे दीन हो गए हैं, मैं उनको नष्ट न करूँगा; मैं उनका कुछ बचाव करूँगा, और मेरी जलजलाहट शीशक के द्वारा यरूशलेम पर न भड़केगी।