ईजेबेल की चिट्ठी में की आज्ञा के अनुसार नगर में रहनेवाले पुरनियों और रईसों ने उपवास का प्रचार किया,
1 राजाओं 21:12 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और नाबोत को लोगों के सामने ऊँचे स्थान पर बैठाया। पवित्र बाइबल प्रमुखों ने घोषणा की कि एक दिन ऐसा होगा जब सभी व्यक्ति कुछ भी भोजन नहीं करेंगे। उस दिन उन्होंने सभी लोगों की बैठक एक साथ बुलाई। उन्होंने नाबोत को विशेष स्थान पर लोगों के सामने रखा। Hindi Holy Bible और नाबोत को लोगों के साम्हने ऊंचे स्थान पर बैठाया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उन्होंने सामूहिक उपवास की घोषणा की। उन्होंने नाबोत को जनता के मध्य में उच्चासन पर बैठाया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और नाबोत को लोगों के सामने ऊँचे स्थान पर बैठाया। सरल हिन्दी बाइबल उन्होंने उपवास की घोषणा की और नाबोथ को लोगों के बीच मुख्य स्थान पर बैठाया. |
ईजेबेल की चिट्ठी में की आज्ञा के अनुसार नगर में रहनेवाले पुरनियों और रईसों ने उपवास का प्रचार किया,
सुनो, तुम्हारे उपवास का फल यह होता है कि तुम आपस में लड़ते और झगड़ते और दुष्टता से घूँसे मारते हो। जैसा उपवास तुम आजकल रखते हो, उससे तुम्हारी प्रार्थना ऊपर नहीं सुनाई देगी।