ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 राजाओं 11:30 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब अहिय्याह ने अपनी उस नई चद्दर को ले लिया, और उसे फाड़कर बारह टुकड़े कर दिए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

अहिय्याह ने अपना नया अंगरखा लिया और इसे बारह टुकड़ों मे फाड़ डाला।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और अहिय्याह ने अपनी उस नई चद्दर को ले लिया, और उसे फाड़कर बारह टुकड़े कर दिए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

अहियाह ने अपना नया अंगरखा उतारा और उसने उसके बारह टुकड़े किए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब अहिय्याह ने अपनी उस नई चद्दर को ले लिया, और उसे फाड़कर बारह टुकड़े कर दिए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

अचानक ही अहीयाह ने अपने उस नए कपड़े को लिया, जिसे वह पहने हुए थे, और उसे फाड़ते हुए बारह भागों में बांट दिया.

अध्याय देखें



1 राजाओं 11:30
3 क्रॉस रेफरेंस  

इस्राएली पुरुषों ने यहूदी पुरुषों को उत्तर दिया, “राजा में दस अंश हमारे हैं; और दाऊद में हमारा भाग तुम्हारे भाग से बड़ा है। तो फिर तुम ने हमें क्यों तुच्छ जाना? क्या अपने राजा के लौटा ले आने की चर्चा पहले हम ही ने न की थी?” और यहूदी पुरुषों ने इस्राएली पुरुषों से अधिक कड़ी बातें कहीं।