1 तीमुथियुस 4:11 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इन बातों की आज्ञा दे और सिखाता रह। पवित्र बाइबल इन्हीं बातों का आदेश और उपदेश दो। Hindi Holy Bible इन बातों की आज्ञा कर, और सिखाता रह। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तुम ये आदेश और यह शिक्षा दिया करो। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इन बातों की आज्ञा दे और सिखाता रह। नवीन हिंदी बाइबल इन्हीं बातों की आज्ञा और शिक्षा दे। सरल हिन्दी बाइबल तुम्हारे आदेशों और शिक्षाओं के विषय ये ही हों. |
और जिनके स्वामी विश्वासी हैं, इन्हें वे भाई होने के कारण तुच्छ न जानें; वरन् उनकी और भी सेवा करें, क्योंकि इससे लाभ उठानेवाले विश्वासी और प्रेमी हैं। इन बातों का उपदेश किया कर और समझाता रह।
कि तू वचन का प्रचार कर; समय और असमय तैयार रह, सब प्रकार की सहनशीलता, और शिक्षा के साथ उलाहना दे, और डाँट, और समझा।
यह बात सच है, और मैं चाहता हूँ, कि तू इन बातों के विषय में दृढ़ता से बोले इसलिए कि जिन्होंने परमेश्वर पर विश्वास किया है, वे भले-भले कामों में लगे रहने का ध्यान रखें। ये बातें भली, और मनुष्यों के लाभ की हैं।