ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 तीमुथियुस 2:11 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और स्त्री को चुपचाप पूरी अधीनता में सीखना चाहिए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

एक स्त्री को चाहिए कि वह शांत भाव से समग्र समर्पण के साथ शिक्षा ग्रहण करे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और स्त्री को चुपचाप पूरी आधीनता में सीखना चाहिए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

धर्मशिक्षा के समय स्‍त्रियाँ पूर्ण अधीनता के साथ शान्‍त रहें।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

स्त्री को चुपचाप पूरी अधीनता से सीखना चाहिए।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

स्‍त्री चुपचाप पूरी अधीनता के साथ सीखे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

स्त्री, मौन रहकर पूरी अधीनता में शिक्षा ग्रहण करे.

अध्याय देखें



1 तीमुथियुस 2:11
10 क्रॉस रेफरेंस  

फिर स्त्री से उसने कहा, “मैं तेरी पीड़ा और तेरे गर्भवती होने के दुःख को बहुत बढ़ाऊँगा; तू पीड़ित होकर बच्चे उत्पन्न करेगी; और तेरी लालसा तेरे पति की ओर होगी, और वह तुझ पर प्रभुता करेगा।” (1 कुरि. 11:3, इफि. 5:22, कुलु. 3:18)


अतः जब राजा की यह आज्ञा उसके सारे राज्य में सुनाई जाएगी, तब सब पत्नियाँ, अपने-अपने पति का चाहे बड़ा हो या छोटा, आदरमान करती रहेंगी।”


पर मैं चाहता हूँ, कि तुम यह जान लो, कि हर एक पुरुष का सिर मसीह है: और स्त्री का सिर पुरुष है: और मसीह का सिर परमेश्वर है।


हे पत्नियों, जैसा प्रभु में उचित है, वैसा ही अपने-अपने पति के अधीन रहो। (इफि. 5:22)


पर भले कामों से, क्योंकि परमेश्वर की भक्ति करनेवाली स्त्रियों को यही उचित भी है।


और संयमी, पतिव्रता, घर का कारबार करनेवाली, भली और अपने-अपने पति के अधीन रहनेवाली हों, ताकि परमेश्वर के वचन की निन्दा न होने पाए।


हे पत्नियों, तुम भी अपने पति के अधीन रहो। इसलिए कि यदि इनमें से कोई ऐसे हों जो वचन को न मानते हों,