तब सूर्य अस्त होने पर वह शुद्ध ठहरेगा; और तब वह पवित्र वस्तुओं में से खा सकेगा, क्योंकि उसका भोजन वही है।
1 कुरिन्थियों 9:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्या हमें खाने-पीने का अधिकार नहीं? पवित्र बाइबल क्या मुझे खाने पीने का अधिकार नहीं है? Hindi Holy Bible क्या हमें खाने-पीने का अधिकार नहीं? पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) क्या हमें खाने-पीने का अधिकार नहीं? पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्या हमें खाने–पीने का अधिकार नहीं? नवीन हिंदी बाइबल क्या हमारे पास खाने-पीने का अधिकार नहीं? सरल हिन्दी बाइबल क्या हमें तुम्हारे भोजन में भाग लेने का अधिकार नहीं? |
तब सूर्य अस्त होने पर वह शुद्ध ठहरेगा; और तब वह पवित्र वस्तुओं में से खा सकेगा, क्योंकि उसका भोजन वही है।
मार्ग के लिये न झोली रखो, न दो कुर्ता, न जूते और न लाठी लो, क्योंकि मजदूर को उसका भोजन मिलना चाहिए।
उसी घर में रहो, और जो कुछ उनसे मिले, वही खाओ-पीओ, क्योंकि मजदूर को अपनी मजदूरी मिलनी चाहिए; घर-घर न फिरना।
और यद्यपि हम मसीह के प्रेरित होने के कारण तुम पर बोझ डाल सकते थे, फिर भी हम मनुष्यों से आदर नहीं चाहते थे, और न तुम से, न और किसी से।
क्योंकि, हे भाइयों, तुम हमारे परिश्रम और कष्ट को स्मरण रखते हो, कि हमने इसलिए रात दिन काम धन्धा करते हुए तुम में परमेश्वर का सुसमाचार प्रचार किया, कि तुम में से किसी पर भार न हों।