तब उसने अपने भाइयों को विदा किया, और वे चल दिए; और उसने उनसे कहा, “मार्ग में कहीं झगड़ा न करना।”
1 कुरिन्थियों 6:6 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वरन् भाई-भाई में मुकद्दमा होता है, और वह भी अविश्वासियों के सामने। पवित्र बाइबल क्या एक भाई कभी अपने दूसरे भाई से मुकदमा लड़ता है! और तुम तो अविश्वासियों के सामने ऐसा कर रहे हो। Hindi Holy Bible वरन भाई भाई में मुकद्दमा होता है, और वह भी अविश्वासियों के साम्हने। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इसकी क्या जरूरत है कि भाई अपने भाई पर मुक़दमा चलाये, यहां तक कि अविश्वासियों की अदालत में जाए? पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तुम में भाई–भाई में मुक़द्दमा होता है, और वह भी अविश्वासियों के सामने। नवीन हिंदी बाइबल बल्कि यहाँ तो भाई अपने भाई पर मुकदमा चलाता है, और वह भी अविश्वासियों के सामने! सरल हिन्दी बाइबल यहां तो एक विश्वासी दूसरे को न्यायपालिका में घसीट रहा है और वह भी गैर-यहूदियों के सामने! |
तब उसने अपने भाइयों को विदा किया, और वे चल दिए; और उसने उनसे कहा, “मार्ग में कहीं झगड़ा न करना।”
दूसरे दिन जब इस्राएली आपस में लड़ रहे थे, तो वह वहाँ जा पहुँचा; और यह कहकर उन्हें मेल करने के लिये समझाया, कि हे पुरुषों, ‘तुम तो भाई-भाई हो, एक दूसरे पर क्यों अन्याय करते हो?’
क्या तुम में से किसी को यह साहस है, कि जब दूसरे के साथ झगड़ा हो, तो फैसले के लिये अधर्मियों के पास जाए; और पवित्र लोगों के पास न जाए?
सचमुच तुम में बड़ा दोष तो यह है, कि आपस में मुकद्दमा करते हो। वरन् अन्याय क्यों नहीं सहते? अपनी हानि क्यों नहीं सहते?
अविश्वासियों के साथ असमान जूए में न जुतो , क्योंकि धार्मिकता और अधर्म का क्या मेल जोल? या ज्योति और अंधकार की क्या संगति?
पर यदि कोई अपने रिश्तेदारों की, विशेष रूप से अपने परिवार की चिन्ता न करे, तो वह विश्वास से मुकर गया है, और अविश्वासी से भी बुरा बन गया है।