ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 कुरिन्थियों 11:9 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और पुरुष स्त्री के लिये नहीं सिरजा गया, परन्तु स्त्री पुरुष के लिये सिरजी गई है। (उत्प. 2:18)

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

पुरुष स्त्री के लिये नहीं रचा गया बल्कि स्त्री की रचना पुरुष के लिये की गयी है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और पुरूष स्त्री के लिये नहीं सिरजा गया, परन्तु स्त्री पुरूष के लिये सिरजी गई है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

और पुरुष की सृष्‍टि स्‍त्री के लिए नहीं हुई, बल्‍कि पुरुष के लिए स्‍त्री की सृष्‍टि हुई।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और पुरुष स्त्री के लिये नहीं सिरजा गया, परन्तु स्त्री पुरुष के लिये सिरजी गई है।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

और न ही पुरुष स्‍त्री के लिए सृजा गया बल्कि स्‍त्री पुरुष के लिए सृजी गई है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

नर को नारी के लिए नहीं बनाया गया परंतु नारी को नर के लिए बनाया गया.

अध्याय देखें



1 कुरिन्थियों 11:9
5 क्रॉस रेफरेंस  

फिर यहोवा परमेश्वर ने कहा, “आदम का अकेला रहना अच्छा नहीं; मैं उसके लिये एक ऐसा सहायक बनाऊँगा जो उसके लिये उपयुक्त होगा।” (1 कुरि. 11:9)


अतः आदम ने सब जाति के घरेलू पशुओं, और आकाश के पक्षियों, और सब जाति के जंगली पशुओं के नाम रखे; परन्तु आदम के लिये कोई ऐसा सहायक न मिला जो उससे मेल खा सके।


और यहोवा परमेश्वर ने उस पसली को जो उसने आदम में से निकाली थी, स्त्री बना दिया; और उसको आदम के पास ले आया। (1 तीमु. 2:13)


इसलिए स्वर्गदूतों के कारण स्त्री को उचित है, कि अधिकार अपने सिर पर रखे।