1 इतिहास 8:12 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 एल्पाल के पुत्र एबेर, मिशाम और शामेद, इसी ने ओनो और गाँवों समेत लोद को बसाया। पवित्र बाइबल एल्पाल के पुत्र एबेर, मिशाम, शेमेर, बरीआ ओर शेमा थे। शेमेर ने ओनो और लोद नगर तथा लोद के चारों ओर छोटे नगरों को बनाया। बरीआ ओर शेमा अय्यालोन में रहने वाले परिवारों के प्रमुख थे। उन पुत्रों ने गत में रहने वालों को उसे छोड़ने को विवश किया। Hindi Holy Bible एल्पाल के पुत्र एबेर, मिशाम और शेमेर, इसी ने ओनो और गांवों समेत लोद को बसाया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) एलपाअल के ये पुत्र थे : एबेर, मिशआम और शामेद। शामेद ने ओनो और लोद नगरों तथा उनके कस्बों का निर्माण किया था। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) एल्पाल के पुत्र : एबेर, मिशाम और शेमेर; इसी ने ओनो और गाँवों समेत लोद को बसाया। सरल हिन्दी बाइबल एलपाल के पुत्र: एबर, मिशाम और शेमेद, (जितने ओनो और लोद को और उसके आस-पास के गांव सहित बसाया), |
फिर बरीआ और शेमा जो अय्यालोन के निवासियों के पितरों के घरानों में मुख्य पुरुष थे, और जिन्होंने गत के निवासियों को भगा दिया,
तब सम्बल्लत और गेशेम ने मेरे पास यह कहला भेजा, “आ, हम ओनो के मैदान के किसी गाँव में एक दूसरे से भेंट करें।” परन्तु वे मेरी हानि करने की इच्छा करते थे।
फिर ऐसा हुआ कि पतरस हर जगह फिरता हुआ, उन पवित्र लोगों के पास भी पहुँचा, जो लुद्दा में रहते थे।