ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 7:15 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और माकीर (जिसकी बहन का नाम माका था) उसने हुप्पीम और शुप्पीम के लिये स्त्रियाँ ब्याह लीं, और दूसरे का नाम सलोफाद था, और सलोफाद के बेटियाँ हुईं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

माकीर ने हुप्पीम और शुप्पीम लोगों की एक स्त्री से विवाह किया। माका की दूसरी पत्नी का नाम सलोफाद था। सलोफाद की केवल पुत्रियाँ थीं। माकीर की बहन का नाम भी माका था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और माकीर ( जिसकी बहिन का नाम माका था ) उसने हुप्पीम और शुप्पीम के लिये स्त्रियां ब्याह लीं, और दूसरे का नाम सलोफाद था, और सलोफाद के बेटियां हुईं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

माकीर ने शूप्‍पिम और हूप्‍पिम की शादी कर दी। उसकी बहिन का नाम माकाह था।) दूसरे पुत्र का नाम सलापहाद था। सलापहाद को केवल पुत्रियां हुईं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

माकीर जिसकी बहिन का नाम माका था उसने हुप्पीम और शुप्पीम के लिये स्त्रियाँ ब्याह लीं; और दूसरे का नाम सलोफाद था, और सलोफाद के बेटियाँ हुईं।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

माखीर ने हुप्पिम और शुप्पिम का विवाह कर दिया. उसकी बहन का नाम माकाह था और दूसरी बहन का नाम था ज़लोफेहाद. ज़लोफेहाद ने पुत्रियों को जन्म दिया.

अध्याय देखें



1 इतिहास 7:15
7 क्रॉस रेफरेंस  

फिर नाहोर के रूमा नामक एक रखैल भी थी; जिससे तेबह, गहम, तहश, और माका, उत्पन्न हुए।


और ईर के पुत्र शुप्पीम और हुप्पीम और अहेर के पुत्र हूशीम थे।


मनश्शे के पुत्र: अस्रीएल जो उसकी अरामी रखैल स्त्री से उत्पन्न हुआ था; और उस अरामी स्त्री ने गिलाद के पिता माकीर को भी जन्म दिया।


फिर माकीर की स्त्री माका को एक पुत्र उत्पन्न हुआ और उसका नाम पेरेश रखा; और उसके भाई का नाम शेरेश था; और इसके पुत्र ऊलाम और राकेम थे।


और हेपेर के पुत्र सलोफाद के बेटे नहीं, केवल बेटियाँ हुईं; इन बेटियों के नाम महला, नोवा, होग्ला, मिल्का, और तिर्सा हैं।