ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 6:72 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और इस्साकार के गोत्र में से अपनी-अपनी चराइयों समेत केदेश, दाबरात,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

गेर्शोमी परिवार ने केदेश, दाबरात, रामोत और आनेम नगरों को आशेर परिवार समूह से प्राप्त किया। उन्होंने उन नगरों के पास के खेतों को भी प्राप्त किया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और इस्साकार के गोत्र में से अपनी अपनी चराइयों समेत केदेश, दाबरात।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उन्‍होंने इस्‍साकार कुल के ये नगर दिये थे : केदेश और उसके चरागाह; दबेरात और उसके चरागाह।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और इस्साकार के गोत्र में से अपने अपने चरागाहों समेत केदेश, दाबरात,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इस्साखार के गोत्र में से चरागाहों के साथ के देश, चरागाहों के साथ दाबरथ,

अध्याय देखें



1 इतिहास 6:72
7 क्रॉस रेफरेंस  

फिर गेर्शोमियों को मनश्शे के आधे गोत्र के कुल में से तो अपनी-अपनी चराइयों समेत बाशान का गोलन और अश्तारोत;


फिर सारीद से वह सूर्योदय की ओर मुड़कर किसलोत्ताबोर की सीमा तक पहुँची, और वहाँ से बढ़ते-बढ़ते दाबरात में निकली, और यापी की ओर जा निकली;


केदेश, एद्रेई, एन्हासोर,


और नप्ताली के गोत्र के भाग में से अपनी-अपनी चराइयों समेत खूनी के शरणनगर गलील का केदेश, फिर हम्मोतदोर, और कर्तान; ये तीन नगर दिए गए।


उसने कहा, “निःसन्देह मैं तेरे संग चलूँगी; तो भी इस यात्रा से तेरी कुछ बढ़ाई न होगी, क्योंकि यहोवा सीसरा को एक स्त्री के अधीन कर देगा।” तब दबोरा उठकर बाराक के संग केदेश को गई।