1 इतिहास 6:47 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 शेमेर महली का, महली मूशी का, मूशी मरारी का, और मरारी लेवी का पुत्र था; पवित्र बाइबल शेमारे महली का पुत्र था। महली मूशी का पुत्र था। मूशी मरारी का पुत्र था मरारी लेवी का पुत्र था। Hindi Holy Bible शेमेर महली का, महली मूशी का, मूशी मरारी का, और मरारी लेवी का पुत्र था। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) और शेमेर महली का पुत्र था। महली मूशी का पुत्र था। मूशी मरारी का पुत्र था और मरारी लेवी का। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) शेमेर महली का, महली मूशी का, मूशी मरारी का, और मरारी लेवी का पुत्र था; सरल हिन्दी बाइबल जो माहली का, जो मूशी का, जो मेरारी का, जो लेवी का पुत्र था. |
क्योंकि उनका काम तो हारून की सन्तान की सेवा टहल करना था, अर्थात् यह कि वे आँगनों और कोठरियों में, और सब पवित्र वस्तुओं के शुद्ध करने में और परमेश्वर के भवन की उपासना के सब कामों में सेवा टहल करें;
और इनके भाई जो लेवीय थे वे परमेश्वर के भवन के निवास की सब प्रकार की सेवा के लिये अर्पण किए हुए थे।
तब निवास का तम्बू उतारा गया, और गेर्शोनियों और मरारियों ने जो निवास के तम्बू को उठाते थे प्रस्थान किया।
और मरारी के पुत्र जिनसे उसके कुल चले ये हैं, अर्थात् महली और मूशी। ये लेवियों के कुल अपने पितरों के घरानों के अनुसार हैं।
और मरारियों को उनकी सेवकाई के अनुसार उसने चार गाड़ियाँ और आठ बैल दिए; ये सब हारून याजक के पुत्र ईतामार के अधिकार में किए गए।
फिर लेवियों के कुलों में के गेर्शोनियों को मनश्शे के आधे गोत्र के भाग में से अपनी-अपनी चराइयों समेत खूनी के शरणनगर बाशान का गोलन और बेशतरा; ये दो नगर दिए गए।
कुलों के अनुसार मरारियों को रूबेन, गाद, और जबूलून के गोत्रों के भागों में से बारह नगर दिए गए।