ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 5:11 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

गादी उनके सामने सल्का तक बाशान देश में रहते थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

गाद के परिवार समूह के लोग रूबेन के परिवार समूह के पास रहते थे। गादी लोग बाशान के क्षेत्र में लगातार सल्का नगर तक रहते थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

गादी उनके साम्हने सल्का तक बाशान देश में रहते थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

गाद के वंशज रूबेनियों के पास, बाशान देश में रहते थे। वे सलकाह तक बसे हुए थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

गादी उनके सामने सल्का तक बाशान देश में रहते थे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

गाद-वंशज उन्हीं के सामने बाशान क्षेत्र में रहते थे, वे सलेकाह तक फैले हुए थे:

अध्याय देखें



1 इतिहास 5:11
7 क्रॉस रेफरेंस  

अर्थात् मुख्य तो योएल और दूसरा शापाम फिर यानै और शापात, ये बाशान में रहते थे।


गाद के पुत्र जिससे उनके कुल निकले वे ये थे; अर्थात् सपोन, जिससे सपोनियों का कुल चला; और हाग्गी, जिससे हाग्गियों का कुल चला; और शूनी, जिससे शूनियों का कुल चला; और ओजनी, जिससे ओजनियों का कुल चला;


और हेर्मोन पर्वत सल्का, और गशूरियों, और माकियों की सीमा तक कुल बाशान में, और हेशबोन के राजा सीहोन की सीमा तक आधे गिलाद में भी प्रभुता करता था।


और गिलाद देश, और गशूरियों और माकावासियों की सीमा, और सारा हेर्मोन पर्वत, और सल्का तक सारा बाशान,