ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 24:20 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

बचे हुए लेवियों में से अम्राम के वंश में से शूबाएल, शूबाएल के वंश में से येहदयाह।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

ये नाम शेष लेवी के वंशजों के हैं: अम्राम के वंशजों से शूबाएल। शूबाएल के वंशजों सेः येहदयाह।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

बचे हुए लेवियों में से अम्राम के वंश में से शूबाएल, शूबाएल के वंश में से येहदयाह।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

लेवी-कुल के शेष उप-पुरोहित ये थे। अम्राम के पुत्रों में से शूबाएल। शूबाएल के पुत्रों में से यहदयाह।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

बचे हुए लेवियों में से अम्राम के वंश में से शूबाएल, शूबाएल के वंश में से येहदयाह।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इनके अलावा लेवी के अन्य वंशजों का लेखा इस प्रकार है: अमराम के पुत्रों में से शेबुएल; शेबुएल के पुत्रों में से येहदेइया.

अध्याय देखें



1 इतिहास 24:20
7 क्रॉस रेफरेंस  

और गेर्शोम का पुत्र शबूएल मुख्य था।


उनकी सेवकाई के लिये उनका यही नियम ठहराया गया कि वे अपने उस नियम के अनुसार जो इस्राएल के परमेश्वर यहोवा की आज्ञा के अनुसार उनके मूलपुरुष हारून ने चलाया था, यहोवा के भवन में जाया करें।


बचा रहब्याह, अतः रहब्याह, के वंश में से यिश्शिय्याह मुख्य था।


शबूएल जो मूसा के पुत्र गेर्शोम के वंश का था, वह खजानों का मुख्य अधिकारी था।


और कहात के पुत्र अम्राम, यिसहार, हेब्रोन और उज्जीएल।


उन याजकों को भी दें, जिनकी वंशावली उनके पितरों के घरानों के अनुसार की गई, और उन लेवियों को भी जो बीस वर्ष की अवस्था से ले आगे को अपने-अपने दल के अनुसार, अपने-अपने काम करते थे।