1 इतिहास 24:18 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तेईसवीं दलायाह के, और चौबीसवीं माज्याह के नाम पर निकलीं। पवित्र बाइबल तेईसवाँ समूह दलायाह का था। चौबीसवाँ समूह माज्याह का था। Hindi Holy Bible तेईसवीं दलायाह के, और चौबीसवीं साज्याह के नाम पर निकलीं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तेईसवीं दलायाह के और चौबीसवीं मअजयाह के नाम पर निकली। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तेईसवीं दलायाह के, और चौबीसवीं माज्याह के नाम पर निकलीं। सरल हिन्दी बाइबल तेईसवां देलाइयाह के लिए और चौबीसवां माजियाह के लिए निकला. |
उनकी सेवकाई के लिये उनका यही नियम ठहराया गया कि वे अपने उस नियम के अनुसार जो इस्राएल के परमेश्वर यहोवा की आज्ञा के अनुसार उनके मूलपुरुष हारून ने चलाया था, यहोवा के भवन में जाया करें।
सल्लू, आमोक, हिल्किय्याह और यदायाह। येशुअ के दिनों में याजकों और उनके भाइयों के मुख्य-मुख्य पुरुष, ये ही थे।