ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 23:18 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यिसहार के पुत्रों में से शलोमीत मुख्य ठहरा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यिसहार का सबसे बड़ा पुत्र शलोमीत था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

यिसहार के पुत्रें में से शलोमीत मुख्य ठहरा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यिसहार के पुत्रों में शलोमीत ज्‍येष्‍ठ था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यिसहार के पुत्रों में से शलोमीत मुख्य ठहरा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इज़हार का पुत्र था: शेलोमीथ, जो प्रधान था.

अध्याय देखें



1 इतिहास 23:18
5 क्रॉस रेफरेंस  

एलीएजेर के पुत्र: रहब्याह मुख्य; और एलीएजेर के और कोई पुत्र न हुआ, परन्तु रहब्याह के बहुत से बेटे हुए।


हेब्रोन के पुत्र: यरिय्याह मुख्य, दूसरा अमर्याह, तीसरा यहजीएल, और चौथा यकमाम।


यिसहारियों में से शलोमोत और शलोमोत के वंश में से यहत।


यही शलोमोत अपने भाइयों समेत उन सब पवित्र की हुई वस्तुओं के भण्डारों का अधिकारी था, जो राजा दाऊद और पितरों के घरानों के मुख्य-मुख्य पुरुषों और सहस्त्रपतियों और शतपतियों और मुख्य सेनापतियों ने पवित्र की थीं।


कहात के पुत्र: अम्राम, यिसहार, हेब्रोन और उज्जीएल थे, और कहात की पूरी अवस्था एक सौ सैंतीस वर्ष की हुई।