ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 23:17 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

एलीएजेर के पुत्र: रहब्याह मुख्य; और एलीएजेर के और कोई पुत्र न हुआ, परन्तु रहब्याह के बहुत से बेटे हुए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

एलीएजेर का बड़ा पुत्र रहब्याह था। एलीएजेर के और कोई पुत्र नहीं थे। किन्तु रहब्याह के बहुत से पुत्र थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और एलीएजेर के पुत्र: रहब्याह मुख्य; और एलीएजेर के और कोई पुत्र न हुआ, परन्तु रहब्याह के बहुत से बेटे हुए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

एलीएजेर के पुत्रों में रहबयाह ज्‍येष्‍ठ था। यद्यपि एलीएजेर के और पुत्र नहीं थे, तथापि रहबयाह के अनेक पुत्र थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

एलीएजेर के पुत्र : रहब्याह मुख्य; और एलीएजेर के और कोई पुत्र न हुआ, परन्तु रहब्याह के बहुत से बेटे हुए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

एलिएज़र का पुत्र था: रेहाबिया, जो प्रधान था. (एलिएज़र की दूसरी कोई संतान न थी; हां, रेहाबिया की अनेक संतान पैदा हुई.)

अध्याय देखें



1 इतिहास 23:17
6 क्रॉस रेफरेंस  

और गेर्शोम का पुत्र शबूएल मुख्य था।


यिसहार के पुत्रों में से शलोमीत मुख्य ठहरा।


बचा रहब्याह, अतः रहब्याह, के वंश में से यिश्शिय्याह मुख्य था।


शबूएल जो मूसा के पुत्र गेर्शोम के वंश का था, वह खजानों का मुख्य अधिकारी था।


और उसके भाइयों का वृत्तान्त यह है: एलीएजेर के कुल में उसका पुत्र रहब्याह, रहब्याह का पुत्र यशायाह, यशायाह का पुत्र योराम, योराम का पुत्र जिक्री, और जिक्री का पुत्र शलोमोत था।


और दूसरे का नाम उसने यह कहकर एलीएजेर रखा, “मेरे पिता के परमेश्वर ने मेरा सहायक होकर मुझे फ़िरौन की तलवार से बचाया।”