1 इतिहास 23:11 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहत मुख्य था, और जीजा दूसरा; यूश और बरीआ के बहुत बेटे न हुए, इस कारण वे सब मिलकर पितरों का एक ही घराना ठहरे। पवित्र बाइबल यहत सबसे बड़ा और जीजा दूसरा पुत्र था। किन्तु यूश और बरीआ के बहुत से पुत्र नहीं थे। इसलिए यूश और बरीआ एक परिवार के रूप में गिने जाते थे। Hindi Holy Bible यहत मुख्य था, और जीजा दूसरा; यूश और बरीआ के बहुत बेटे न हुए, इस कारण वे सब मिलकर पितरों का एक ही घराना ठहरे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यहत ज्येष्ठ था। दूसरे स्थान पर जीजा था। यऊश और बरीआह के अधिक पुत्र नहीं थे। उनके पितृ-कुलों को एक ही पितृ-कुल के अन्तर्गत गिना गया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहत मुख्य था, और जीजा दूसरा; यूश और बरीआ के बहुत बेटे न हुए, इस कारण वे सब मिलकर पितरों का एक ही घराना ठहरे। सरल हिन्दी बाइबल (याहाथ जेठा था और ज़िज़ाह छोटा; मगर येऊश और बेरियाह के बहुत पुत्र न हुए इसलिये उनकी गिनती एक ही घराने में की गई.) |
कहात के पुत्र: अम्राम, यिसहार, हेब्रोन और उज्जीएल चार थे। अम्राम के पुत्र: हारून और मूसा।