और राम से अम्मीनादाब और अम्मीनादाब से नहशोन उत्पन्न हुआ जो यहूदा वंशियों का प्रधान बना।
1 इतिहास 2:9 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हेस्रोन के जो पुत्र उत्पन्न हुए यरहमेल, राम और कलूबै। (मत्ती 1:3) पवित्र बाइबल हेस्रोन के पुत्र यरहोल राम और कलूबै थे। Hindi Holy Bible हेस्रोन के जो पुत्र उत्पन्न हुए: यरह्मेल, राम और कलूबै। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ये हेस्रोन के पुत्र थे : यरहमएल, राम और कलूबै। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हेस्रोन के जो पुत्र हुए वे थे यरह्मेल, राम और कलूबै। सरल हिन्दी बाइबल हेज़रोन के पुत्र, जो उसे पैदा हुए: येराहमील, राम और क़ेलब. |
और राम से अम्मीनादाब और अम्मीनादाब से नहशोन उत्पन्न हुआ जो यहूदा वंशियों का प्रधान बना।
और जब हेस्रोन कालेब एप्राता में मर गया, तब उसकी अबिय्याह नामक स्त्री से अशहूर उत्पन्न हुआ जो तकोआ का पिता हुआ।
और हेस्रोन के जेठे यरहमेल के ये पुत्र हुए अर्थात् राम जो उसका जेठा था; और बूना, ओरेन, ओसेम और अहिय्याह।
फिर यरहमेल के भाई कालेब के ये पुत्र हुए अर्थात् उसका जेठा मेशा जो जीप का पिता हुआ। और मारेशा का पुत्र हेब्रोन भी उसी के वंश में हुआ।
यहूदा और तामार से पेरेस व जेरह उत्पन्न हुए, और पेरेस से हेस्रोन उत्पन्न हुआ, और हेस्रोन से एराम उत्पन्न हुआ।
और वह यरदन के आस-पास के सारे प्रदेश में आकर, पापों की क्षमा के लिये मन फिराव के बपतिस्मा का प्रचार करने लगा।
आकीश ने पूछा, “आज तुम ने चढ़ाई तो नहीं की?” दाऊद ने कहा, “हाँ, यहूदा यरहमेलियों और केनियों की दक्षिण दिशा में।”