ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 2:22 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और सगूब से याईर जन्मा, जिसके गिलाद देश में तेईस नगर थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

सगूब याईर का पिता था। याईर के पास गिलाद देश में तेईस नगर थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और सगूब से याईर जन्मा, जिसके गिलाद देश में तेईस नगर थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

सगूब का पुत्र याईर था। याईर के अधीन गिलआद प्रदेश में तेईस नगर थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और सगूब से याईर जन्मा, जिसके गिलाद देश में तेईस नगर थे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

सेगूब याईर का पिता हुआ, जो गिलआद में तेईस नगरों का स्वामी था.

अध्याय देखें



1 इतिहास 2:22
7 क्रॉस रेफरेंस  

इसके बाद हेस्रोन गिलाद के पिता माकीर की बेटी के पास गया, जिसे उसने तब ब्याह लिया, जब वह साठ वर्ष का था; और उससे सगूब उत्पन्न हुआ।


और गशूर और अराम ने याईर की बस्तियों को और गाँवों समेत कनात को, उनसे ले लिया; ये सब नगर मिलकर साठ थे। ये सब गिलाद के पिता माकीर के पुत्र थे।


तब मूसा ने मनश्शे के पुत्र माकीर के वंश को गिलाद दे दिया, और वे उसमें रहने लगे।


और मनश्शेई याईर ने जाकर गिलाद की कितनी बस्तियाँ ले लीं, और उनके नाम हव्वोत्याईर रखे।


और मनश्शेई याईर ने गशूरियों और माकावासियों की सीमा तक अर्गोब का सारा देश ले लिया, और बाशान के नगरों का नाम अपने नाम पर हब्बोत्याईर रखा, और वही नाम आज तक बना है।)


और मैंने गिलाद देश माकीर को दे दिया,


वह यह है, अर्थात् महनैम से लेकर बाशान के राजा ओग के राज्य का सब देश, और बाशान में बसी हुई याईर की साठों बस्तियाँ,