1 इतिहास 2:18 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हेस्रोन के पुत्र कालेब के अजूबा नामक एक स्त्री से, और यरीओत से बेटे उत्पन्न हुए; और इसके पुत्र ये हुए; अर्थात् येशेर, शोबाब और अर्दोन। पवित्र बाइबल कालेब हेस्रोन का पुत्र था। कालेब की पत्नी अजूबा से सन्ताने हुईं। अजूबा यरीओत की पुत्री थी। अजूबा के पुत्र येशेर शोबाब, और अर्दोन थे। Hindi Holy Bible हेस्रोन के पुत्र कालेब के अजूबा नाम एक स्त्री से, और यरीओत से, बेटे उत्पन्न हुए; और इसके पुत्र ये हुए अर्थात येशेर, शेबाब और अर्दोन। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) कालेब बेन-हेस्रोन की पत्नी अजूबाह और यरीओत से पुत्र उत्पन्न हुए थे। उनके पुत्रों के ये नाम हैं : येशेर, शोबाब और अर्दोन। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हेस्रोन के पुत्र कालेब के अजूबा नामक स्त्री से, और यरीओत से बेटे उत्पन्न हुए; और इसके पुत्र ये हुए अर्थात् येशेर, शोबाब और अर्दोन। सरल हिन्दी बाइबल हेज़रोन के पुत्र कालेब को उसकी पत्नी अत्सूबा और येरिओथ से ये पुत्र पैदा हुए: येशर, शोबाब और अर्दोन. |
और जब हेस्रोन कालेब एप्राता में मर गया, तब उसकी अबिय्याह नामक स्त्री से अशहूर उत्पन्न हुआ जो तकोआ का पिता हुआ।
फिर यरहमेल के भाई कालेब के ये पुत्र हुए अर्थात् उसका जेठा मेशा जो जीप का पिता हुआ। और मारेशा का पुत्र हेब्रोन भी उसी के वंश में हुआ।
फिर एपा जो कालेब की रखैल थी, उससे हारान, मोसा और गाजेज उत्पन्न हुए; और हारान से गाजेज उत्पन्न हुआ।