उस देश में अकाल पड़ा: इसलिए अब्राम मिस्र देश को चला गया कि वहाँ परदेशी होकर रहे क्योंकि देश में भयंकर अकाल पड़ा था।
1 इतिहास 16:20 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और वे एक जाति से दूसरी जाति में, और एक राज्य से दूसरे में फिरते तो रहे, पवित्र बाइबल वे एक राष्ट्र से दूसरे राष्ट्र को गए। वे एक राज्य से दुसरे राज्य को गए। Hindi Holy Bible और वे एक जाति से दूसरी जाति में, और एक राज्य से दूसरे में फिरते तो रहे, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब वे एक राष्ट्र से दूसरे राष्ट्र को, एक राज्य से दूसरे राज्य में भटकते-फिरते थे; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और वे एक जाति से दूसरी जाति में, और एक राज्य से दूसरे में फिरते तो रहे, सरल हिन्दी बाइबल जब वे एक देश से दूसरे देश में भटकते फिर रहे थे, वे एक राज्य में से होकर दूसरे में यात्रा कर रहे थे, |
उस देश में अकाल पड़ा: इसलिए अब्राम मिस्र देश को चला गया कि वहाँ परदेशी होकर रहे क्योंकि देश में भयंकर अकाल पड़ा था।
फिर अब्राहम वहाँ से निकलकर दक्षिण देश में आकर कादेश और शूर के बीच में ठहरा, और गरार में रहने लगा।
उसने कहा, “मैं परमेश्वर तेरे पिता का परमेश्वर हूँ, तू मिस्र में जाने से मत डर; क्योंकि मैं तुझ से वहाँ एक बड़ी जाति बनाऊँगा।
वे अपनी भेड़-बकरी, गाय-बैल, और कनान देश में अपने इकट्ठा किए हुए सारे धन को लेकर मिस्र में आए।
परन्तु उसने किसी मनुष्य को उन पर अंधेर करने न दिया; और वह राजाओं को उनके निमित्त यह धमकी देता था,