1 इतिहास 12:34 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर नप्ताली में से प्रधान तो एक हजार, और उनके संग ढाल और भाला लिए सैंतीस हजार आए। पवित्र बाइबल नप्ताली के परिवार समूह से एक हजार अधिकारी थे। उनके साथ सैंतीस हजार व्यक्ति थे। वे व्यक्ति भाले और ढाल लेकर चलते थे। Hindi Holy Bible फिर नप्ताली में से प्रधान तो एक हजार, और उनके संग ढाल और भाला लिए सैंतीस हजार आए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) नफ्ताली कुल के एक हजार सेनानायक थे, जिनके साथ ढाल और भाले से लैस सैंतीस हजार सैनिक थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर नप्ताली में से प्रधान तो एक हज़ार, और उनके संग ढाल और भाला लिए सैंतीस हज़ार आए। सरल हिन्दी बाइबल नफताली से 37,000 सैनिक थे, जिन पर 1,000 सेनापति थे; |
फिर जबूलून में से युद्ध के सब प्रकार के हथियार लिए हुए लड़ने को पाँति बाँधनेवाले योद्धा पचास हजार आए, वे पाँति बाँधनेवाले थे और चंचल न थे।