जब इस्राएल उस देश में बसा था, तब एक दिन ऐसा हुआ कि रूबेन ने जाकर अपने पिता की रखैली बिल्हा के साथ कुकर्म किया; और यह बात इस्राएल को मालूम हो गई। याकूब के बारह पुत्र हुए।
1 इतिहास 12:25 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 शिमोनी सात हजार एक सौ तैयार शूरवीर लड़ने को आए। पवित्र बाइबल शिमोन के परिवार समूह से सात हजार एक सौ व्यक्ति थे। वे युद्ध के लिये तैयार वीर सैनिक थे। Hindi Holy Bible शिमोनी सात हजार एक सौ तैयार शूरवीर लड़ने को आए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) शिमोन कुल के सैनिक महाशक्तिशाली और अनुभवी थे। इनकी संख्या सात हजार एक सौ थी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) शिमोनी सात हज़ार एक सौ तैयार शूरवीर लड़ने को आए। सरल हिन्दी बाइबल शिमओन से वीर योद्धा 7,100; |
जब इस्राएल उस देश में बसा था, तब एक दिन ऐसा हुआ कि रूबेन ने जाकर अपने पिता की रखैली बिल्हा के साथ कुकर्म किया; और यह बात इस्राएल को मालूम हो गई। याकूब के बारह पुत्र हुए।
उनमें से लिआ के पुत्र ये थे; अर्थात् याकूब का जेठा, रूबेन, फिर शिमोन, लेवी, यहूदा, इस्साकार, और जबूलून।
और बकबक्कर, हेरेश और गालाल और आसाप के वंश में से मत्तन्याह जो मीका का पुत्र, और जिक्री का पोता था;
और ओबद्याह जो शमायाह का पुत्र, गालाल का पोता और यदूतून का परपोता था: और बेरेक्याह जो आसा का पुत्र, और एल्काना का पोता था, जो नतोपाइयों के गाँवों में रहता था।