ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 1:45 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और योबाब के मरने पर, तेमानियों के देश का हूशाम उसके स्थान पर राजा हुआ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

जब योबाब मरा, हूशाम नया राजा हुआ। हुशाम तेमनी लोगों के देश का था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और योबाब के मरने पर, तेमानियों के देश का हूशाम उसके स्थान पर राजा हुआ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

योबाब की मृत्‍यु हुई। तब तेमानी जाति के देश का हूशम योबाब के स्‍थान पर राज्‍य करने लगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

योबाब के मरने पर, तेमानियों के देश का हूशाम उसके स्थान पर राजा हुआ।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

योबाब के मरने के बाद, उसके स्थान पर तेमानियों के देश का व्यक्ति हुशम राजा बना.

अध्याय देखें



1 इतिहास 1:45
5 क्रॉस रेफरेंस  

और एलीपज के ये पुत्र हुए; अर्थात् तेमान, ओमार, सपो, गाताम, और कनज।


योबाब के मरने पर, तेमानियों के देश का निवासी हूशाम उसके स्थान पर राजा हुआ।


फिर हूशाम के मरने पर, बदद का पुत्र हदद, उसके स्थान पर राजा हुआ: यह वही है जिसने मिद्यानियों को मोआब के देश में मार दिया; और उसकी राजधानी का नाम अबीत था।


जब तेमानी एलीपज, और शूही बिल्दद, और नामाती सोपर, अय्यूब के इन तीन मित्रों ने इस सब विपत्ति का समाचार पाया जो उस पर पड़ी थीं, तब वे आपस में यह ठानकर कि हम अय्यूब के पास जाकर उसके संग विलाप करेंगे, और उसको शान्ति देंगे, अपने-अपने यहाँ से उसके पास चले।


और हे तेमान, तेरे शूरवीरों का मन कच्चा हो जाएगा, और एसाव के पहाड़ पर का हर एक पुरुष घात होकर नाश हो जाएगा।