ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों

संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार


यहोशू 12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
यहोशू 12

मूसा के द्वारा पराजित राजा

1 इस्राएली सैनिकों ने यर्दन नदी के पूर्वी क्षेत्र के राजाओं को पराजित कर यर्दन घाटी सहित अर्नोन घाटी से हेर्मोन पर्वत तक के राज्‍यों पर अपना पैतृक अधिकार कर लिया। इस्राएलियों ने इन राजाओं को पराजित किया था :

2 हेश्‍बोन नगर में रहनेवाला एमोरी जाति का राजा सीहोन। उसके राज्‍य की सीमा अर्नोन घाटी के किनारे पर स्‍थित अरोएर नगर से, और घाटी के मध्‍य-बिन्‍दु से अम्‍मोन-राज्‍य की सीमा-रेखा यब्‍बोक नदी तक, (यह क्षेत्र आधे गिलआद के बराबर था।)

3 और यर्दन घाटी के पूर्व में, गलील की झील से मृत सागर के पूर्व में बेत-यशिमोत की ओर, और दक्षिण में पिस्‍गाह पर्वत के ढालू मैदान तक थी।

4 उन्‍होंने अश्‍तारोत और एद्रेई नगर में रहनेवाले रपाई जाति के अन्‍तिम वंशज और बाशान के राजा ओग को भी पराजित किया था।

5 उसके राज्‍य की सीमा के अन्‍तर्गत हेर्मोन पर्वत, सलकाह, गशूरी और मअकाती राज्‍यों की सीमा तक समस्‍त बाशान प्रदेश, आधा गिलआद प्रदेश, और हेश्‍बोन के राजा सीहोन की राज्‍य-सीमा तक का समस्‍त भूमि-प्रदेश था।

6 प्रभु के सेवक मूसा और इस्राएली लोगों ने उन्‍हें पराजित कर, उनकी भूमि पैतृक-अधिकार के लिए रूबेन तथा गाद कुल और अर्ध मनश्‍शे गोत्र को प्रदान कर दी थी।

यहोशुअ के द्वारा पराजित राजा

7 यहोशुअ और इस्राएली सैनिकों ने यर्दन नदी के पश्‍चिमी तट के राजाओं को, लबानोन घाटी के बअल-गाद नगर से सेईर की ओर उठे हुए हालक पर्वत तक के राजाओं को पराजित किया। यहोशुअ ने उनकी भूमि शेष इस्राएली कुलों में बांट दी और उन्‍हें पैतृक अधिकार में दे दी।

8 इस भूमि के अन्‍तर्गत यह क्षेत्र था : पहाड़ी क्षेत्र, निचला भूमि-प्रदेश, यर्दन घाटी, पहाड़ियों का तराई प्रदेश, मरुस्‍थल और नेगेब प्रदेश। इस क्षेत्र में हित्ती, एमोरी, कनानी, परिज्‍जी, हिव्‍वी, और यबूसी जातियाँ रहती थीं।

9 यहोशुअ ने इन नगरों के राजाओं को परास्‍त किया था : यरीहो, ऐ (जो बेत-एल नगर के निकट है),

10 यरूशलेम, हेब्रोन,

11 यर्मूत, लाकीश,

12 एग्‍लोन, गेजर,

13 दबीर, गेदर,

14 होर्मा, अरद,

15 लिब्‍नाह, अदुल्‍लाम,

16 मक्‍केदाह, बेत-एल,

17 तप्‍पूअह, हेफर,

18 अपेक, लश्‍शारोन,

19 मादोन, हासोर,

20 शिमरोन-मरोन, अक्‍शाफ,

21 तअनक, मगिद्दो,

22 केदश, योक-नआम (कर्मेल का),

23 दोर (समुद्र तट का), गोयिम (गिलगाल का)

24 और तिर्सा। इस प्रकार कुल राजा इकत्तीस हुए।

Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल

Copyright © Bible Society of India, 2015.

Used by permission. All rights reserved worldwide.

Bible Society of India