ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों

संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार


लैव्यव्यवस्था 19 - नवीन हिंदी बाइबल नवीन हिंदी बाइबल
लैव्यव्यवस्था 19

पवित्रता के नियम

1 फिर यहोवा ने मूसा से कहा,

2 “इस्राएलियों की सारी मंडली से कह : तुम पवित्र बने रहो, क्योंकि मैं तुम्हारा परमेश्‍वर यहोवा पवित्र हूँ।

3 तुममें से प्रत्येक अपने माता-पिता का आदर करे, और मेरे विश्रामदिनों को माने; मैं तुम्हारा परमेश्‍वर यहोवा हूँ।

4 तुम मूर्तियों की ओर न फिरना, और न अपने लिए देवताओं की प्रतिमाएँ ढालकर बनाना; मैं तुम्हारा परमेश्‍वर यहोवा हूँ।

5 “जब तुम यहोवा के लिए मेलबलि चढ़ाओ, तो इस रीति से चढ़ाओ कि तुम ग्रहण किए जाओ।

6 उसका मांस बलिदान के दिन और अगले दिन खाया जाए, परंतु जो तीसरे दिन तक बच जाए वह आग में जला दिया जाए।

7 यदि उसमें से कुछ भी तीसरे दिन खाया जाए, तो वह अशुद्ध ठहरेगा; वह ग्रहणयोग्य न होगा।

8 जो कोई उसे खाएगा उसे अपने अधर्म का भार उठाना पड़ेगा क्योंकि उसने यहोवा के लिए अर्पित पवित्र वस्तु को अपवित्र किया है। उस मनुष्य को उसके लोगों में से नष्‍ट किया जाए।

9 “फिर जब तुम अपनी भूमि की फसल काटो तो अपने खेत को कोने-कोने तक पूरा न काटना, और न कटनी के बाद बालों को बटोरना।

10 तुम अपनी दाख की बारी के फल पूरी तरह न तोड़ लेना, और न अपनी दाख की बारी के झड़े हुए अंगूरों को बटोरना। तुम उन्हें कंगालों और परदेशियों के लिए छोड़ देना। मैं तुम्हारा परमेश्‍वर यहोवा हूँ।

11 “तुम चोरी न करना। तुम एक दूसरे से छल न करना, और न झूठ बोलना।

12 तुम मेरे नाम की झूठी शपथ न खाना, और अपने परमेश्‍वर का नाम अपवित्र न करना। मैं यहोवा हूँ।

13 “तुम एक दूसरे पर अंधेर न करना, और न एक दूसरे को लूटना। मज़दूर की मज़दूरी तुम्हारे पास सारी रात अर्थात् सुबह तक न रहे।

14 तुम बहरे व्यक्‍ति को शाप न देना, और न अंधे व्यक्‍ति के सामने ठोकर रखना, बल्कि तुम अपने परमेश्‍वर का भय मानना। मैं यहोवा हूँ।

15 “तुम न्याय करने में कुटिलता न करना। तुम न तो कंगाल का पक्ष लेना और न बड़े लोगों को प्रमुखता देना। तुम एक दूसरे का न्याय सच्‍चाई से करना।

16 तू अपने लोगों के बीच बदनामी करते न फिरना, और न अपने पड़ोसी के प्राण के विरुद्ध खड़ा होना। मैं यहोवा हूँ।

17 “तू अपने मन में अपने भाई से बैर न रखना। तू अपने पड़ोसी को अवश्य समझाना, ताकि तुझे उसके पाप में सहभागी न होना पड़े।

18 तू बदला न लेना, और न अपने लोगों से बैर रखना, बल्कि अपने भाई से अपने समान प्रेम रखना। मैं यहोवा हूँ।

19 “तुम मेरी विधियों को मानना। तुम अपने पशुओं का भिन्‍न जाति के पशुओं से प्रजनन न कराना। तुम अपने खेत में दो प्रकार के बीज न बोना, और न दो प्रकार के धागों से बना वस्‍त्र पहनना।

20 “यदि कोई व्यक्‍ति किसी दासी के साथ संभोग करे जिसकी मंगनी तो किसी पुरुष के साथ हो गई हो, परंतु वह न तो दाम देकर छुड़ाई गई हो और न स्वतंत्र की गई हो, तो उन दोनों को दंड दिया जाए, पर मृत्युदंड नहीं, क्योंकि वह स्‍त्री स्वतंत्र नहीं है।

21 परंतु वह व्यक्‍ति मिलापवाले तंबू के द्वार पर दोषबलि के रूप में यहोवा के पास एक मेढ़ा ले आए।

22 तब याजक दोषबलि के मेढ़े के द्वारा उसके पाप के लिए यहोवा के सम्मुख प्रायश्‍चित्त करे। फिर जो पाप उसने किया है वह क्षमा किया जाएगा।

23 “फिर जब तुम कनान देश में पहुँचकर भोजन के लिए किसी प्रकार का वृक्ष लगाओ, तो उसके फल को वर्जित जानना, वह तीन वर्ष तक तुम्हारे लिए वर्जित रहे; इसमें से कुछ न खाया जाए।

24 चौथे वर्ष में उसका सारा फल यहोवा की स्तुति की भेंट के रूप में पवित्र ठहरेगा।

25 पाँचवें वर्ष में तुम उसका फल खा सकोगे, ताकि तुम्हारे लिए उसकी उपज बढ़े। मैं तुम्हारा परमेश्‍वर यहोवा हूँ।

26 “तुम ऐसा कोई मांस न खाना जिसमें लहू हो। तुम न तो कोई तंत्र-मंत्र करना और न कोई जादू-टोना।

27 तुम अपने सिर के बालों को गोलाई में न कटवाना, और न अपनी दाढ़ी के किनारों को बिगाड़ना।

28 तुम मरे हुओं के लिए अपने शरीर को न चीरना, और न अपने शरीर को गोदना। मैं यहोवा हूँ।

29 “तुम अपनी बेटियों को वेश्‍या बनाकर अपवित्र न करना, ऐसा न हो कि देश में वेश्‍यावृत्ति बढ़ जाए, और यह अधर्म से भर जाए।

30 तुम मेरे विश्रामदिनों को मानना, और मेरे पवित्रस्थान का आदर करना। मैं यहोवा हूँ।

31 “तुम ओझाओं और तांत्रिकों के पास न जाना, और न उन्हें खोजना कि कहीं उनके कारण अशुद्ध हो जाओ। मैं तुम्हारा परमेश्‍वर यहोवा हूँ।

32 “पके बालवालों के सामने आदर से खड़े होना, और वृद्ध व्यक्‍ति का आदरमान करना, तथा अपने परमेश्‍वर का भय मानना। मैं यहोवा हूँ।

33 “यदि कोई परदेशी तुम्हारे देश में तुम्हारे साथ रहता हो, तो उस पर अत्याचार न करना।

34 जो परदेशी तुम्हारे बीच रहता हो उससे अपने देशवासी के समान व्यवहार करना, और उससे अपने समान प्रेम करना; क्योंकि तुम भी मिस्र देश में परदेशी थे। मैं तुम्हारा परमेश्‍वर यहोवा हूँ।

35 “तुम न्याय करने में, तौलने में, और नापने में कुटिलता न करना।

36 तुम्हारे पास सही तराजू, सही बाट, सही एपा, और सही हीन रहें। मैं तुम्हारा परमेश्‍वर यहोवा हूँ जो तुम्हें मिस्र देश से निकाल लाया है।

37 इसलिए तुम मेरी सब विधियों और मेरे सब नियमों को मानना और उनका पालन करना। मैं यहोवा हूँ।”

HINDI STANDARD BIBLE©

Copyright © 2023 by Global Bible Initiative

Global Bible Initiative