ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों

संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार


लैव्यव्यवस्था 18 - नवीन हिंदी बाइबल नवीन हिंदी बाइबल
लैव्यव्यवस्था 18

वर्जित यौन संबंध

1 फिर यहोवा ने मूसा से कहा,

2 “इस्राएलियों से कह : मैं तुम्हारा परमेश्‍वर यहोवा हूँ।

3 तुम मिस्र देश के लोगों के कामों का अनुसरण न करना, जिसमें तुम रहते थे; और न ही तुम कनान देश के लोगों के कामों का अनुसरण करना, जहाँ मैं तुम्हें ले जा रहा हूँ; तुम उन देशों की विधियों पर न चलना।

4 तुम मेरे नियमों को मानना, और मेरी ही विधियों का पालन करते हुए उन पर चलना। मैं तुम्हारा परमेश्‍वर यहोवा हूँ।

5 इसलिए तुम मेरे नियमों और मेरी विधियों को मानना; जो व्यक्‍ति उनका पालन करे वह उनके कारण जीवित रहेगा। मैं यहोवा हूँ।

6 “तुममें से कोई अपनी किसी निकट संबंधी का तन उघाड़ने को उसके पास न जाए। मैं यहोवा हूँ।

7 तू अपनी माता का तन, जो तेरे पिता का तन है, न उघाड़ना। वह तो तेरी माता है, इसलिए तू उसका तन न उघाड़ना।

8 तू अपनी सौतेली माता का तन भी न उघाड़ना। वह तेरे पिता का ही तन है।

9 तू अपनी बहन के तन को न उघाड़ना, चाहे वह तेरे पिता की बेटी हो या तेरी माता की, चाहे वह घर में उत्पन्‍न हुई हो या कहीं और।

10 तू अपनी पोती या अपनी नातिन का तन न उघाड़ना, क्योंकि उनका तन तो तेरा ही है।

11 तू अपनी सौतेली बहन का, जो तेरे पिता से उत्पन्‍न हुई है, तन न उघाड़ना। वह तो तेरी बहन है।

12 तू अपनी फूफी का तन न उघाड़ना। वह तेरे पिता की निकट कुटुंबिनी है।

13 तू अपनी मौसी का तन न उघाड़ना; क्योंकि वह तेरी माता की निकट कुटुंबिनी है।

14 तू अपने चाचा का तन न उघाड़ना, अर्थात् उसकी स्‍त्री के पास न जाना। वह तो तेरी चाची है।

15 तू अपनी बहू का तन न उघाड़ना। वह तेरे बेटे की पत्‍नी है, तू उसका तन न उघाड़ना।

16 तू अपने भाई की पत्‍नी का तन न उघाड़ना। वह तेरे भाई का ही तन है।

17 किसी स्‍त्री और उसकी बेटी दोनों का तन न उघाड़ना, और उसकी पोती या उसकी नातिन से विवाह करके उसका तन न उघाड़ना, वे तो निकट कुटुंबिनी हैं; यह महापाप है।

18 तू अपनी पत्‍नी के जीवित रहते उसकी बहन से विवाह करके उसकी सौत न बनाना कि उसके तन को उघाड़े।

19 “जब तक कोई स्‍त्री अपने मासिक धर्म के कारण अशुद्ध रहे तब तक तू उसका तन उघाड़ने के लिए उसके पास न जाना।

20 तू अपने पड़ोसी की पत्‍नी से कुकर्म न करना, कहीं ऐसा न हो कि तू उसके द्वारा अशुद्ध हो जाए।

21 तू अपनी संतान में से किसी को मोलेक देवता के लिए बलि चढ़ाकर अपने परमेश्‍वर के नाम को अपवित्र न ठहराना। मैं यहोवा हूँ।

22 तू स्‍त्री की तरह किसी पुरुष के साथ संभोग न करना। यह घृणित कार्य है।

23 तू पशुगमन न करना, कहीं ऐसा न हो कि तू उसके द्वारा अशुद्ध हो जाए, और न ही कोई स्‍त्री कुकर्म करने के लिए पशु के सामने खड़ी हो। यह तो घृणित कार्य है।

24 “तुम ऐसा कोई भी काम करके अपने आपको अशुद्ध न करना, क्योंकि जिन जातियों को मैं तुम्हारे सामने से निकालने पर हूँ, वे इन्हीं कामों के कारण अशुद्ध हो गई हैं;

25 और उनका देश भी अशुद्ध हो गया है, इसलिए मैं उसे उसके अधर्म का दंड देता हूँ, और वह देश अपने निवासियों को उगल देगा।

26 परंतु तुम मेरी विधियों और मेरे नियमों का पालन करना और तुममें से कोई ऐसा घृणित कार्य न करे, फिर चाहे वह देशवासी हो या तुम्हारे बीच रहनेवाला परदेशी।

27 क्योंकि तुमसे पहले उस देश में रहनेवाले लोग उन सब घृणित कार्यों को किया करते थे, जिससे वह देश अशुद्ध हो गया है।

28 कहीं ऐसा न हो कि तुम भी उस देश को अशुद्ध करो और जैसे उसने तुमसे पहले रहनेवाले लोगों को उगल दिया था, वैसे ही वह तुम्हें भी उगल दे।

29 जो लोग ऐसा कोई भी घृणित कार्य करें, उन्हें अपने लोगों में से नष्‍ट किया जाए।

30 अतः तुम मेरी आज्ञा का पालन करना, और जो घृणित रीतियाँ तुमसे पहले प्रचलित थीं उनमें से किसी पर न चलना, और न उनके कारण अपने आपको अशुद्ध करना। मैं तुम्हारा परमेश्‍वर यहोवा हूँ।”

HINDI STANDARD BIBLE©

Copyright © 2023 by Global Bible Initiative

Global Bible Initiative