ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों

संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार


भजन संहिता 52 - नवीन हिंदी बाइबल नवीन हिंदी बाइबल
भजन संहिता 52

परमेश्‍वर घमंडी को दंड देता है
संगीत निर्देशक के लिए दाऊद का मश्कील। जब एदोमी दोएग ने शाऊल के पास जाकर बताया कि दाऊद तो अहीमेलेक के घर गया है।

1 हे वीर, तू बुराई करने पर क्यों घमंड करता है? परमेश्‍वर की करुणा सदा बनी रहती है।

2 हे छल करनेवाले, तेरी जीभ तो विनाश गढ़ती है। वह तो पैने उस्तरे के समान है।

3 तू भलाई से अधिक बुराई से, और धर्म की बातों से अधिक झूठ बोलने से प्रीति रखता है। सेला।

4 हे छली जीभ, तू विनाश करनेवाली सब बातों से प्रीति रखती है।

5 परंतु परमेश्‍वर तुझे सदा के लिए नष्‍ट कर देगा। वह तुझे पकड़ेगा और तेरे डेरे से तुझे निकाल देगा, और जीवितों के लोक से तुझे उखाड़ फेंकेगा। सेला।

6 धर्मी लोग यह देखकर डर जाएँगे, और यह कहकर उस पर हँसेंगे :

7 “देखो, यह वही पुरुष है जिसने परमेश्‍वर को अपना शरणस्थान नहीं माना, बल्कि अपने धन की बहुतायत पर भरोसा रखा, और अपनी दुष्‍टता में बढ़ता चला गया।”

8 परंतु मैं तो परमेश्‍वर के भवन में जैतून के हरे-भरे वृक्ष के समान हूँ। मैं सदा परमेश्‍वर की करुणा पर भरोसा रखता हूँ।

9 मैं सदा तेरा धन्यवाद करता रहूँगा, क्योंकि तूने ही यह कार्य किया है। तेरे पवित्र भक्‍तों के सामने मुझे तेरे ही नाम की आस होगी, क्योंकि वह अच्छा है।

HINDI STANDARD BIBLE©

Copyright © 2023 by Global Bible Initiative

Global Bible Initiative