ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों

संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार


भजन संहिता 126 - नवीन हिंदी बाइबल नवीन हिंदी बाइबल
भजन संहिता 126

सिय्योन की पुनर्स्थापना
यात्रा का गीत।

1 जब यहोवा सिय्योन के बंधकों को लौटा ले आया तो हम स्वप्‍न देखनेवालों के समान हो गए।

2 तब हमारे चेहरे खिल उठे, और हम जय जयकार करने लगे। तब जाति-जाति में यह चर्चा होने लगी : “यहोवा ने इनके लिए बड़े-बड़े कार्य किए हैं।”

3 यहोवा ने हमारे लिए बड़े-बड़े कार्य किए हैं, और हम आनंदित हैं।

4 हे यहोवा, मरुस्थल में धाराओं के समान हमारे बंधकों को लौटा ले आ।

5 जो आँसू बहाते हुए बोते हैं, वे जय जयकार करते हुए काटेंगे।

6 बोनेवाला चाहे बीज लेकर रोता हुआ जाए, फिर भी वह निश्‍चय पूलियाँ लिए जय जयकार करता हुआ लौट आएगा।

HINDI STANDARD BIBLE©

Copyright © 2023 by Global Bible Initiative

Global Bible Initiative