उसमें मणियों की चार पंक्तियां लगवाना. पहली पंक्ति में एक माणिक्य, एक पुखराज और एक मरकत हो.
निर्गमन 39:11 - सरल हिन्दी बाइबल दूसरी पंक्ति में एक लाल मणि, एक नीलम और एक हीरा लगाए. पवित्र बाइबल दूसरी पंक्ति में एक फिरोज़ा, एक नीलम तथा एक पन्ना था। Hindi Holy Bible और दूसरी पांति में मरकत, नीलमणि, और हीरा, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दूसरी पंिक्त मरकत, नीलमणि और हीरा की थी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और दूसरी पंक्ति में मरकत, नीलमणि, और हीरा; नवीन हिंदी बाइबल और दूसरी पंक्ति में मरकत, नीलमणि, और हीरा; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और दूसरी पंक्ति में मरकत, नीलमणि, और हीरा, |
उसमें मणियों की चार पंक्तियां लगवाना. पहली पंक्ति में एक माणिक्य, एक पुखराज और एक मरकत हो.
इस पर उन्होंने मणियों की चार पंक्तियां बनाई. पहली पंक्ति में एक माणिक्य, एक पुखराज और एक मरकत थे.
तुम परमेश्वर के बगीचा, एदेन में थे; हर बहुमूल्य रत्न तुम्हें सजाता था: माणिक्य, हीरा और पन्ना, पुखराज, गोमेदक और मणि, नीलम, फ़िरोजा और मरकत. तुम्हारे बैठने की जगह और सवारी की वस्तु सोने के बने हुए थे; जिस दिन तुम्हारी सृष्टि की गई, उसी दिन ये तैयार किए गये.