मैं जल के सदृश उण्डेला गया हूँ; मेरी अस्थियाँ जोड़ से उखड़ गई हैं; मेरा हृदय मोम-सा बन गया है; वह मेरी छाती के भीतर पिघल गया है।
निर्गमन 29:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तू उस चर्बी को जिससे अंतड़ियाँ ढकी रहती हैं, तथा कलेजी की झिल्ली को, और चर्बी सहित दोनों गुरदों को लेकर वेदी पर उन्हें जलाना। पवित्र बाइबल तब बछड़े में से सारी चर्बी निकालो। तब कलेजे के चारों ओर की चर्बी और दोनों गुर्दे और उसके चारों ओर की चर्बी लो। इस चर्बी को वेदी पर जलाओ। Hindi Holy Bible और जिस चरबी से अंतडिय़ां ढपी रहती हैं, और जो झिल्ली कलेजे के ऊपर होती है, उन को और दोनो गुर्दों को उनके ऊपर की चरबी समेत ले कर सब को वेदी पर जलाना। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और जिस चरबी से अंतड़ियाँ ढपी रहती हैं, और जो झिल्ली कलेजे के ऊपर होती है, उनको और दोनों गुर्दों को उनके ऊपर की चरबी समेत लेकर सब को वेदी पर जलाना। नवीन हिंदी बाइबल तू उस सारी चरबी को जो अँतड़ियों को ढके रहती है, कलेजे के ऊपर की झिल्ली को और चरबी सहित दोनों गुर्दों को लेकर वेदी पर जलाना। सरल हिन्दी बाइबल उसकी अंतड़ियां के ऊपर की तथा कलेजे के ऊपर की चर्बी, तथा दोनों गुर्दों के ऊपर की चर्बी को वेदी पर जला देना. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और जिस चर्बी से अंतड़ियाँ ढपी रहती हैं, और जो झिल्ली कलेजे के ऊपर होती है, उनको और दोनों गुर्दों को उनके ऊपर की चर्बी समेत लेकर सब को वेदी पर जलाना। |
मैं जल के सदृश उण्डेला गया हूँ; मेरी अस्थियाँ जोड़ से उखड़ गई हैं; मेरा हृदय मोम-सा बन गया है; वह मेरी छाती के भीतर पिघल गया है।
मेमने के मांस को कच्चा अथवा जल में उबालकर मत खाना, वरन् सिर, पैर और अंतड़ियों सहित उसको अग्नि में भूनकर खाना।
तत्पश्चात् सम्पूर्ण मेढ़े को वेदी पर जलाना। यह प्रभु के लिए अग्नि-बलि है। यह प्रभु के लिए सुखद सुगन्ध है, अग्नि में अर्पित बलि है।
‘तू मेढ़े की चर्बी भी लेना : चर्बीयुक्त पूंछ, अंतड़ियों को ढकने वाली चर्बी, कलेजी की झिल्ली, चर्बी सहित दोनों गुर्दे और दाहिनी जाँघ लेना। (क्योंकि यह पुरोहित की अभिषेक-बलि का मेढ़ा है।)
इसके पश्चात् उन्हें उनके हाथों से लेकर अग्नि-बलि के अतिरिक्त सुखद सुगन्ध के रूप में प्रभु के सम्मुख जलाना। यह प्रभु के लिए अग्नि में अर्पित बलि है।
प्रभु यह कहता है, ‘मेरे लिए तुम्हारी यह प्रचुर पशु-बलि किस काम की? मैं मेढ़ों की अग्नि-बलि से, पालतू पशुओं की चर्बी से अघा गया हूं। मैं बैलों, मेमनों और बकरों के रक्त से प्रसन्न नहीं होता।
प्रभु के पास एक तलवार है, वह रक्त रंजित है। वह चरबी में डूबी हुई है। वह मेमनों और बकरों के रक्त से, मेढ़ों के गुर्दों की चरबी से सनी है; क्योंकि प्रभु ने एदोम देश की राजधानी बोस्रा में पशुओं की बलि की है, एदोम में महावध किया है।
तूने मुझे चढ़ाने के लिए शहद के साथ शक्कर नहीं खरीदी, अपने बलि-पशु की चर्बी की सुगन्ध से मुझे सन्तुष्ट नहीं किया। वरन् तूने अपने पाप का भार मुझ पर लाद दिया; तूने अपने अधर्म से मुझे थका दिया।
पुरोहित उसको वेदी के निकट लाएगा और मरोड़कर उसका सिर धड़ से अलग करेगा और उसे वेदी पर जलाएगा। उसका रक्त वेदी की एक ओर बह जाएगा।
पर वह पशु की अंतड़ियों और पैरों को जल से धोएगा। पुरोहित अग्नि-बलि के लिए, प्रभु को अग्नि में अर्पित सुखद सुगन्ध के रूप में, सम्पूर्ण बलि को वेदी पर जलाएगा।
पुरोहित मिलन-शिविर के द्वार पर प्रभु की वेदी के ऊपर रक्त छिड़केगा और प्रभु को सुखद सुगन्ध के लिए चर्बी जलाएगा।
वह सहभागिता-बलि की चर्बी के सदृश सब चर्बी को वेदी पर जलाएगा। इस प्रकार पुरोहित मुखिया के हेतु, उसके पाप के निमित्त प्रायश्चित करेगा और उसे क्षमा प्राप्त होगी।
जैसे सहभागिता-बलि के पशु की चर्बी निकाली जाती है, वैसे ही वह उसकी सब चर्बी निकालेगा। पुरोहित प्रभु के लिए सुखद सुगन्ध के हेतु चर्बी को वेदी पर जलाएगा। पुरोहित उस व्यक्ति के लिए प्रायश्चित करेगा और उसे क्षमा प्राप्त होगी।
जैसे सहभागिता-बलि के मेमने की चर्बी निकाली जाती है वैसे ही वह उसकी सब चर्बी निकालेगा। पुरोहित प्रभु को अग्नि में अर्पित अन्य बलि के अनुसार उसको भी वेदी पर जलाएगा। पुरोहित उस व्यक्ति के हेतु उसके पाप के निमित्त, जो उसने किया है, प्रायश्चित्त करेगा और उसे क्षमा प्राप्त होगी।
वेदी पर अग्नि निरन्तर जलती रहेगी; वह कभी न बुझने पाए। पुरोहित प्रतिदिन सबेरे उसपर लकड़ी जलाएगा, और अग्नि-बलि के टुकड़े उस पर सजाकर रखेगा। वह सहभागिता-बलि की चर्बी उस पर जलाएगा।
उसकी सारी चर्बी चढ़ाई जाएगी : उसकी चर्बी भरी मोटी पूँछ, अंतड़ियों को ढांपने वाली चर्बी,
दोनों गुरदे तथा वह चर्बी जो उनके ऊपर और कमर के पास रहती है, और गुरदों सहित कलेजे के ऊपर से निकाली हुई झिल्ली।
उन्होंने अंतड़ियों की चर्बी, कलेजे की झिल्ली और चर्बी सहित दोनों गुरदों को लेकर उनको वेदी पर जलाया।
तत्पश्चात् उन्होंने चर्बी, चर्बी भरी मोटी पूंछ, अंतड़ियों की चर्बी, कलेजे की झिल्ली, दोनों गुरदे और उनकी चर्बी और दाहिनी जांघ ली।
उसने पाप-बलि के पशु की चर्बी, गुरदों और कलेजे की झिल्ली को वेदी पर जलाया; जैसी प्रभु ने मूसा को आज्ञा दी थी।
उन्होंने बैल की चर्बी, मेढ़े की चर्बी, चर्बी भरी मोटी पूँछ, अंतड़ियों को ढाँपने वाली चर्बी, गुरदों सहित कलेजे की झिल्ली भी उसके हाथ में दी।
किन्तु तू गाय, भेड़ अथवा बकरी के पहिलौठे बच्चों को मत छोड़ना। वे पवित्र हैं। तू उनका रक्त वेदी पर छिड़कना और उनकी चर्बी मुझ-प्रभु को अग्नि में अर्पित सुखद सुगन्ध के रूप में जलाना।
यदि बलि चढ़ाने वाला व्यक्ति उसको यह उत्तर देता, ‘पहले उन्हें चर्बी जला लेने दो। उसके बाद जितना मांस लेने की इच्छा हो, उतना ले लेना’, तो सेवक उससे कहता था, ‘नहीं! मुझे अभी कच्चा मांस दो। यदि तुम नहीं दोगे तो मैं उसको बल-पूर्वक ले लूँगा।’