मनुष्य के कार्यों के संबंध में : तेरे होंठों के शब्द के द्वारा मैंने हिंसक लोगों के मार्गों से स्वयं को बचाए रखा।
1 यूहन्ना 4:5 - नवीन हिंदी बाइबल वे संसार के हैं; इस कारण वे संसार की बातें बोलते हैं और संसार उनकी सुनता है। पवित्र बाइबल वे मसीह विरोधी लोग सांसारिक है। इसलिए वे जो कुछ बोलते हैं, वह सांसारिक है और संसार ही उनकी सुनता है। Hindi Holy Bible वे संसार के हैं, इस कारण वे संसार की बातें बोलते हैं, और संसार उन की सुनता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वे संसार के हैं और इसलिए वे संसार की बातें करते हैं और संसार उनकी सुनता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वे संसार के हैं, इस कारण वे संसार की बातें बोलते हैं, और संसार उनकी सुनता है। सरल हिन्दी बाइबल वे संसार के हैं इसलिये उनकी बातचीत के विषय भी सांसारिक ही होते हैं तथा संसार उनकी बातों पर मन लगाता है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वे आत्माएँ संसार की हैं, इस कारण वे संसार की बातें बोलती हैं, और संसार उनकी सुनता है। |
मनुष्य के कार्यों के संबंध में : तेरे होंठों के शब्द के द्वारा मैंने हिंसक लोगों के मार्गों से स्वयं को बचाए रखा।
“स्वामी ने उस अधर्मी प्रबंधक की सराहना की कि उसने चतुराई से कार्य किया; क्योंकि इस संसार की संतान अपनी पीढ़ी के लोगों में ज्योति की संतान से अधिक चतुर है।
मैंने तेरा वचन उन्हें दिया है और संसार ने उनसे घृणा की, क्योंकि जैसे मैं संसार का नहीं, वैसे ही वे भी संसार के नहीं हैं।
जो ऊपर से आता है वह सब के ऊपर है। जो पृथ्वी से है वह पृथ्वी का है, और पृथ्वी की बातें कहता है। जो स्वर्ग से आता है, वह सब के ऊपर है।
तब उसने उनसे कहा,“तुम नीचे के हो और मैं ऊपर का हूँ। तुम इस संसार के हो, मैं इस संसार का नहीं हूँ।
क्योंकि ऐसा समय आएगा जब लोग खरी शिक्षा को सहन नहीं करेंगे बल्कि अपने कानों की खुजलाहट के कारण और अपनी अभिलाषाओं के अनुसार अपने लिए गुरु बटोर लेंगे।
और उस बड़े अजगर को अर्थात् उस पुराने साँप को, जो इब्लीस और शैतान कहलाता है और समस्त संसार को भरमाता है, पृथ्वी पर फेंक दिया गया, और उसके साथ उसके दूतों को भी फेंक दिया गया।