निर्गमन 39:38 - नवीन हिंदी बाइबल सोने की वेदी, और अभिषेक का तेल, और सुगंधित धूप, तथा तंबू के द्वार का परदा; पवित्र बाइबल उन्होंने उसे सोने की वेदी, अभिषेक का तेल, सुगन्धित धूप और तम्बू के प्रवेश द्वार को ढकने वाली कनात को दिखाया। Hindi Holy Bible सोने की वेदी, और अभिषेक का तेल, और सुगन्धित धूप, और तम्बू के द्वार का पर्दा; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) स्वर्ण वेदी, अभ्यंजन तेल, सुगन्धित धूप-द्रव्य, तम्बू के प्रवेश-द्वार के लिए परदा, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) सोने की वेदी, और अभिषेक का तेल; और सुगन्धित धूप, और तम्बू के द्वार का परदा; सरल हिन्दी बाइबल सोने की वेदी और अभिषेक का तेल, सुगंधधूप और तंबू के द्वार का पर्दा; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 सोने की वेदी, और अभिषेक का तेल, और सुगन्धित धूप, और तम्बू के द्वार का परदा; |
वेदी के ऊपरी भाग, उसके चारों पक्षों, और सींगों को शुद्ध सोने से मढ़वाना, तथा इसके चारों ओर सोने की किनारी लगवाना।
हारून उस वेदी पर सुगंधित धूप जलाया करे; प्रतिदिन भोर को जब वह दीपक को ठीक करे तो धूप जलाया करे।
और अभिषेक का तेल, तथा पवित्रस्थान के लिए सुगंधित धूप। वे इन वस्तुओं को उन सब आज्ञाओं के अनुसार बनाएँ जो मैंने तुझे दी हैं।”
उसने इत्र बनानेवाले की रीति के अनुसार अभिषेक का पवित्र तेल, और शुद्ध सुगंधित द्रव्य का धूप भी बनाया।
पीतल की वेदी और उसके लिए पीतल की झंझरी, उसके डंडे, और उसका सब सामान, तथा हौदी और उसके पाये;