मूसा का ससुर यित्रो उसकी पत्नी और पुत्रों को साथ लेकर मूसा के पास जंगल के उस स्थान में आया, जहाँ उसने परमेश्वर के पर्वत के पास डेरा डाला था।
निर्गमन 18:6 - नवीन हिंदी बाइबल उसने मूसा के पास यह संदेश भेजा, “मैं तेरा ससुर यित्रो हूँ, और तेरे दोनों पुत्रों सहित तेरी पत्नी को तेरे पास ले आया हूँ।” पवित्र बाइबल यित्रो ने मूसा को एक सन्देश भेजा। यित्रो ने कहा, “मैं तुम्हारा ससुर यित्रो हूँ और मैं तुम्हारी पत्नी और उसके दोनों पुत्रों को तुम्हारे पास ला रहा हूँ।” Hindi Holy Bible और आकर उसने मूसा के पास यह कहला भेजा, कि मैं तेरा ससुर यित्रो हूं, और दोनो बेटों समेत तेरी पत्नी को तेरे पास ले आया हूं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) किसी ने मूसा से कहा, ‘देखिए, आपके ससुर यित्रो आपकी पत्नी और दोनों पुत्रों को लेकर आप के पास आ रहे हैं।’ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और आकर उसने मूसा के पास यह कहला भेजा, “मैं तेरा ससुर यित्रो हूँ, और दोनों बेटों समेत तेरी पत्नी को तेरे पास ले आया हूँ।” सरल हिन्दी बाइबल येथ्रो ने मोशेह से कहा, “मैं येथ्रो, तुम्हारा ससुर, तुम्हारी पत्नी एवं दोनों पुत्रों को लेकर तुमसे मिलने आया हूं.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और आकर उसने मूसा के पास यह कहला भेजा, “मैं तेरा ससुर यित्रो हूँ, और दोनों बेटों समेत तेरी पत्नी को तेरे पास ले आया हूँ।” |
मूसा का ससुर यित्रो उसकी पत्नी और पुत्रों को साथ लेकर मूसा के पास जंगल के उस स्थान में आया, जहाँ उसने परमेश्वर के पर्वत के पास डेरा डाला था।
तब मूसा अपने ससुर से भेंट करने निकला, और उसे प्रणाम करके चूमा; फिर वे एक दूसरे का कुशल-क्षेम पूछते हुए डेरे में आए।
तब मूसा अपनी पत्नी और बेटों को गधे पर बैठाकर मिस्र देश को ले आया। मूसा परमेश्वर की लाठी को भी अपने हाथ में लिए हुए आया।