और धन्य है परमप्रधान परमेश्वर जिसने तेरे शत्रुओं को तेरे वश में कर दिया है।” तब अब्राम ने उसे सब वस्तुओं का दशमांश दिया।
निर्गमन 18:10 - नवीन हिंदी बाइबल इसलिए उसने कहा, “धन्य है यहोवा, जिसने तुम्हें मिस्रियों और फ़िरौन के वश से छुड़ाया है, जिसने तुम लोगों को मिस्रियों के हाथ से बचाया है। पवित्र बाइबल यित्रो ने कहा, “यहोवा की स्तुति करो! उसने तुम्हें मिस्र के लोगों से स्वतन्त्र कराया। यहोवा ने तुम्हें फ़िरौन से बचाया है। Hindi Holy Bible धन्य है यहोवा, जिसने तुम को फिरौन और मिस्रियों के वश से छुड़ाया, जिसने तुम लोगों को मिस्रियों की मुट्ठी में से छुड़ाया है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यित्रो ने कहा, ‘प्रभु धन्य है, जिसने तुम्हें मिस्र-निवासियों के हाथ से, फरओ के हाथ से मुक्त किया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “धन्य है यहोवा, जिसने तुम को फ़िरौन और मिस्रियों के वश से छुड़ाया, जिसने तुम लोगों को मिस्रियों की मुट्ठी में से छुड़ाया है। सरल हिन्दी बाइबल तब येथ्रो ने कहा, “धन्य हैं याहवेह, जिन्होंने तुम्हें मिस्रियों एवं फ़रोह के अधिकार से छुड़ाया और उनके बंधन से आज़ाद कराया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “धन्य है यहोवा, जिसने तुम को फ़िरौन और मिस्रियों के वश से छुड़ाया, जिसने तुम लोगों को मिस्रियों की मुट्ठी में से छुड़ाया है। |
और धन्य है परमप्रधान परमेश्वर जिसने तेरे शत्रुओं को तेरे वश में कर दिया है।” तब अब्राम ने उसे सब वस्तुओं का दशमांश दिया।
“मेरे स्वामी अब्राहम का परमेश्वर यहोवा धन्य है, जिसने अपनी करुणा और सच्चाई को मेरे स्वामी पर से नहीं हटाया। यहोवा ने यात्रा में मेरी अगुवाई की और मुझे मेरे स्वामी के भाई-बंधुओं के घर पहुँचा दिया है।”
इस्राएल का प्रभु परमेश्वर धन्य है, क्योंकि प्रभु ने अपने लोगों की सुधि ली और उनका छुटकारा किया,
धन्य है परमेश्वर और हमारे प्रभु यीशु मसीह का पिता, जिसने मसीह में हमें स्वर्गीय स्थानों में सब प्रकार की आत्मिक आशिषों से भरपूर किया है।
हम उस संपूर्ण आनंद के बदले में जो तुम्हारे विषय में है परमेश्वर का धन्यवाद कैसे करें? हम तुम्हारे कारण अपने परमेश्वर के सामने आनंदित होते हैं,
धन्य है परमेश्वर और हमारे प्रभु यीशु मसीह का पिता, जिसने यीशु मसीह के मृतकों में से पुनरुत्थान के द्वारा अपनी महान दया के अनुसार हमें जीवित आशा में नया जन्म दिया है,