ये चार सौ तीस वर्ष जिस दिन समाप्त हुए, ठीक उसी दिन यहोवा की सारी सेना मिस्र देश से निकल गई।
निर्गमन 12:50 - नवीन हिंदी बाइबल तब सारे इस्राएलियों ने ऐसा ही किया। यहोवा ने मूसा और हारून को जैसी आज्ञा दी थी उन्होंने वैसा ही किया। पवित्र बाइबल इसलिए इस्राएल के सभी लोगों ने उन आदेशों का पालन किया जिन्हें यहोवा ने मूसा और हारून को दिया था। Hindi Holy Bible यह आज्ञा जो यहोवा ने मूसा और हारून को दी उसके अनुसार सारे इस्राएलियों ने किया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इस्राएलियों ने ऐसा ही किया। जैसी आज्ञा प्रभु ने मूसा और हारून को दी थी, उसी के अनुसार इस्राएलियों ने किया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यह आज्ञा जो यहोवा ने मूसा और हारून को दी उसके अनुसार सारे इस्राएलियों ने किया। सरल हिन्दी बाइबल सभी इस्राएलियों ने जैसा मोशेह तथा अहरोन को याहवेह ने आदेश दिया वैसा ही किया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यह आज्ञा जो यहोवा ने मूसा और हारून को दी उसके अनुसार सारे इस्राएलियों ने किया। |
ये चार सौ तीस वर्ष जिस दिन समाप्त हुए, ठीक उसी दिन यहोवा की सारी सेना मिस्र देश से निकल गई।
इन्हीं हारून और मूसा को यहोवा ने यह आज्ञा दी थी : “इस्राएलियों को अलग-अलग दलों के अनुसार मिस्र देश से निकाल ले आओ।”
फिर भी फ़िरौन तुम्हारी न सुनेगा। तब मैं मिस्र देश पर अपना हाथ बढ़ाऊँगा और उन्हें भारी दंड देकर अपनी सेना अर्थात् अपनी इस्राएली प्रजा को मिस्र देश से निकाल लाऊँगा।
और उन्हें उन सब बातों का पालन करना सिखाओ, जिनकी आज्ञा मैंने तुम्हें दी है; और देखो, मैं जगत के अंत तक सदा तुम्हारे साथ हूँ।”
विश्वास ही से उसने मिस्र को छोड़ दिया और राजा के क्रोध से नहीं डरा, क्योंकि उस अदृश्य को मानो देखते हुए वह दृढ़ रहा।
परंतु कुत्ते, जादू-टोना करनेवाले, व्यभिचारी, हत्यारे, मूर्तिपूजक और वे सब जो झूठ को प्रिय जानते और उसका पालन करते हैं, बाहर रहेंगे।