ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 27:22 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और दान से यरोहाम का पुत्र अजरेल प्रधान ठहरा। ये ही इस्राएल के गोत्रों के हाकिम थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

दानः यारोहाम का पुत्र अजरेल। वे इस्राएल के परिवार समूह के प्रमुख थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और दान से यारोहाम का पुत्र अजरेल, ठहरा। ये ही इस्राएल के गोत्रों के हाकिम थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

दान कुल के लिए अजराएल बेन-यरोहाम। इस्राएली राष्‍ट्र के कुलों के ये ही मुखिया थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और दान का यारोहाम का पुत्र अजरेल प्रधान ठहरा। ये ही इस्राएल के गोत्रों के हाकिम थे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

दान: येरोहाम का पुत्र अज़रेल. ये थे इस्राएल के गोत्रों के प्रमुख.

अध्याय देखें



1 इतिहास 27:22
3 क्रॉस रेफरेंस  

एल्काना, यिश्शिय्याह, अजरेल, योएजेर, याशोबाम, जो सब कोरहवंशी थे,


गिलाद में आधे गोत्र मनश्शे से जकर्याह का पुत्र इद्दो, बिन्यामीन से अब्नेर का पुत्र यासीएल;


और दाऊद ने इस्राएल के सब हाकिमों को अर्थात् गोत्रों के हाकिमों और राजा की सेवा टहल करनेवाले दलों के हाकिमों को और सहस्त्रपतियों और शतपतियों और राजा और उसके पुत्रों के पशु आदि सब धन-सम्पत्ति के अधिकारियों, सरदारों और वीरों और सब शूरवीरों को यरूशलेम में बुलवाया।