निर्गमन 10:10 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019
उसने इस प्रकार उनसे कहा, “यहोवा तुम्हारे संग रहे जबकि मैं तुम्हें बच्चों समेत जाने देता हूँ; देखो, तुम्हारे मन में बुराई है।
अध्याय देखें
फ़िरौन ने उनसे कहा, “इससे पहले कि मैं तुम्हें और तुम्हारे सभी बच्चों को मिस्र छोड़कर जाने दूँ यहोवा को वास्तव में तुम्हारे साथ होना होगा। देखो तुम लोग एक बहुत बुरी योजना बना रहे हो।
अध्याय देखें
उसने इस प्रकार उन से कहा, यहोवा तुम्हारे संग रहे जब कि मैं तुम्हें बच्चों समेत जाने देता हूं; देखो, तुम्हारे आगे को बुराई है।
अध्याय देखें
फरओ ने उनसे कहा, ‘यदि मैं तुम्हें और तुम्हारे बच्चों को जाने दूं तो प्रभु तुम्हारे साथ हो! पर देखो, तुम्हारे मुख पर बुराई झलक रही है।
अध्याय देखें
उस ने इस प्रकार उनसे कहा, “यहोवा तुम्हारे संग रहे यदि मैं तुम्हें बच्चों समेत जाने देता हूँ; देखो, तुम्हारे मन में बुराई है।
अध्याय देखें
तब उसने उनसे कहा, “यदि कभी ऐसा हो कि मैं तुम्हें बच्चों सहित जाने दूँ, तो यहोवा ही तुम्हारे साथ रहे; यह स्पष्ट है कि तुम्हारे मन में बुराई है।
अध्याय देखें
फ़रोह ने कहा, “याहवेह तुम्हारे साथ रहें, लेकिन मुझे लगता है कि तुम्हारे मन में कोई ओर योजना छिपी हुई है!
अध्याय देखें