Biblia Todo Logo
आज का श्लोक

- विज्ञापनों -

आज का श्लोक

शनिवार, 25 अक्टूबर 2025

icono biblia  नीतिवचन 3:24  (HERV)

«तुझको सोने पर कभी भय नहीं व्यापेगा और सो जाने पर तेरी नींद मधुर होगी।»

ध्यान

प्रतिलिपि

क्या आपकी ज़िंदगी इस वक़्त तूफ़ान में फँसी नाव की तरह है?

क्या आप अपने मसलों के बोझ तले दबे हुए हैं? क्या आपके कंधों पर ज़िम्मेदारियों का पहाड़ टूटा पड़ा है?
एक पल ठहरिए!

आपको एक सच्चाई याद दिला दूँ: परमात्मा, सब कुछ नियंत्रण में रखते हैं।


आपको खुद ही हल ढूँढने की ज़रूरत नहीं है, आपको रास्ते का हर मोड़ समझने की ज़रूरत नहीं है; अपनी चिंताओं, डर और ख्वाहिशों को परमात्मा की चरणों में अर्पित कर दीजिए, जहाँ उनकी शक्ति अकल्पनीय को संभव बना देगी। पूरा भरोसा रखकर उन्हें वहाँ समर्पित कर दीजिए!

  • उनसे चिपके मत रहिए, उन्हें वापस लेने की कोशिश मत कीजिए।
  • यह विश्वास की निशानी है, आत्म-नियंत्रण की कोशिश नहीं।
  • यह उनकी दिव्य बुद्धि पर भरोसा करने और उनकी योजना के आगे समर्पण करने का निमंत्रण है।

क्या आपको लगता है कि आप खुद ही सब कुछ हल कर सकते हैं? फिर भी, मैं आपसे विनती करता हूँ, प्रार्थना में मेरी ओर मुड़ें, इस मुश्किल घड़ी में मुझसे बात करें।

भजन संहिता १२१: १-३मैं अपनी आँखें पहाड़ों की ओर उठाऊँगा; मेरी सहायता कहाँ से आएगी?
मेरी सहायता यहोवा की ओर से आती है, जिसने आकाश और पृथ्वी को बनाया है।
वह तेरे पैर को फिसलने न देगा; तेरा रक्षक नहीं ऊँघेगा।

रात कितनी भी लंबी क्यों न लगे, अकेले शांति ढूँढने की कोशिश में अपनी नींद मत खोइए, शांति एक उपहार है जो वो आपको देना चाहते हैं।

चिंता से जूझने के बजाय, अपना दिल झुकाइए और जहाँ भी आप हैं, मुझे वहाँ पाइए, और हम साथ मिलकर मेरी शांति में विश्राम करेंगे, जो सारी समझ से परे है (फिलिप्पियों ४:७)।

मेरे अंदर तुम्हारी शांति है!

  1. वो दूर से नहीं, बल्कि आपके पास ही हैं।
  2. उनका प्यार और दया आपकी साँसों से भी ज़्यादा क़रीब हैं, बस आपको प्रार्थना में उनसे जुड़ना है।
  3. परमात्मा से आपका रिश्ता एक गर्मजोशी भरे आलिंगन की तरह असली है।

और इसी जुड़ाव से आपको दिव्य ज्ञान और परिपक्वता मिलेगी, जिससे आपको हर उस जीत का आनंद मिलेगा जो उन्होंने आपको पहले ही वादा किया है "क्योंकि पृथ्वी और उसकी पूरी समृद्धि यहोवा की है" (भजन संहिता २४:१), अगर आप उन्हें अपनी ज़िंदगी का हिस्सा पूरी समर्पण भाव से बनाते हैं।

सारी चिंताओं को छोड़ दीजिए और उस विश्वास को अपनाइए जो केवल उनके हाथों में चलने से मिलता है। आज रात जब आप सोने जाएँगेतो आपको डर नहीं लगेगा क्योंकि आप उस वादे को पूरी तरह जी रहे होंगे

यही वो पल है जब ईश्वर का वचन प्रकट होता है और एक नया अर्थ लेता है।

«जब तू लेट जाएगा, तब तुझे भय न होगा, और जब तू लेटेगा, तब तेरी नींद मीठी होगी।» नीतिवचन ३:२४
और उनकी कृपा और शांति आपके साथ रहे।


आज की प्रार्थना

हे परमपिता, मेरा हृदय कृतज्ञता से भर गया है, इस नये प्रभात के लिए, जहाँ आपके अद्भुत चमत्कार मेरी आँखों के सामने प्रकट होते हैं, और मुझे आपके असीम प्रेम का स्मरण दिलाते हैं। हे दयालु प्रभु, धन्यवाद, क्योंकि हर कदम पर आप मुझे रास्ता दिखाते हैं, मुझे उस जीवन की पूर्णता का अनुभव कराते हैं जो आपने मुझे उपहार में दिया है। प्रभु, मेरी अभिलाषा है कि मैं आपके पावन सान्निध्य में अधिक समय बिताऊँ, मेरी आत्मा आपके वचन को अपना ले, उसे सीखे और उसे अपने जीवन में उतारे, क्योंकि उसी में मुझे वह ज्ञान मिलता है जो मुझे हर राह पर मार्गदर्शन करता है। हे प्रभु, मुझे अपनी इच्छा के अनुसार चलने की शक्ति दें, यह जानते हुए कि मेरा विश्राम आपके आलिंगन में सुरक्षित है, क्योंकि आप ही मेरी शरण हैं, मेरे सच्चे रक्षक, जो मेरी जीवन की कोमलता और शक्ति से रक्षा करते हैं। मेरी नींद मीठी हो, इस विश्वास के साथ कि आपका पूर्ण नियंत्रण है और आप मुझे अपने शक्तिशाली हाथों से थामे हुए हैं। यीशु के नाम में, आमीन।
  • प्रतिलिपि

    आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं?




    अधिक संस्करण


    नीतिवचन 3:24

    पवित्र बाइबल   

    तुझको सोने पर कभी भय नहीं व्यापेगा और सो जाने पर तेरी नींद मधुर होगी।

    अध्याय देखें प्रतिलिपि

    Hindi Holy Bible   

    जब तू लेटेगा, तब भय न खाएगा, जब तू लेटेगा, तब सुख की नींद आएगी।

    अध्याय देखें प्रतिलिपि

    पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)   

    जब तू सोएगा तब तुझे डर न लगेगा, निस्‍सन्‍देह सोते समय तुझे सुख की नींद आएगी।

    अध्याय देखें प्रतिलिपि

    पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)   

    जब तू लेटेगा, तब भय न खाएगा, जब तू लेटेगा, तब सुख की नींद आएगी।

    अध्याय देखें प्रतिलिपि

    नवीन हिंदी बाइबल   

    जब तू लेटेगा, तो भयभीत न होगा; जब तू लेटेगा, तो तुझे मीठी नींद आएगी।

    अध्याय देखें प्रतिलिपि

    सरल हिन्दी बाइबल   

    जब तुम बिछौने पर जाओगे तो निर्भय रहोगे; नींद तुम्हें आएगी और वह नींद सुखद नींद होगी.

    अध्याय देखें प्रतिलिपि


    पिछले छंद


    नीतिवचन 3:24 - शनिवार, 25 अक्टूबर 2025

    नीतिवचन 3:24 - शनिवार, 25 अक्टूबर 2025

    तुझको सोने पर कभी भय नहीं व्यापेगा और सो जाने पर तेरी नींद मधुर होगी।

    अध्याय देखें | ध्यान


    1 यूहन्ना 4:15 - शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025

    1 यूहन्ना 4:15 - शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025

    यदि कोई यह मानता है कि, “यीशु परमेश्वर का पुत्र है,” तो परमेश्वर उसमें निवास करता है और वह परमेश्वर में रहने लगता है।

    अध्याय देखें | ध्यान


    2 तीमुथियुस 3:16 - गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025

    2 तीमुथियुस 3:16 - गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025

    सम्पूर्ण पवित्र शास्त्र परमेश्वर की प्रेरणा से रचा गया है। यह लोगों को सत्य की शिक्षा देने, उनको सुधारने, उन्हें उनकी बुराइयाँ दर्शाने और धार्मिक जीवन के प्रशिक्षण में उपयोगी है।

    अध्याय देखें | ध्यान


    मत्ती 6:34 - बुधवार, 22 अक्टूबर 2025

    मत्ती 6:34 - बुधवार, 22 अक्टूबर 2025

    कल की चिंता मत करो, क्योंकि कल की तो अपनी और चिंताएँ होंगी। हर दिन की अपनी ही परेशानियाँ होती हैं।

    अध्याय देखें | ध्यान


    फिलिप्पियों 1:6 - मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025

    फिलिप्पियों 1:6 - मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025

    मुझे इस बात का पूरा भरोसा है कि वह परमेश्वर जिसने तुम्हारे बीच ऐसा उत्तम कार्य प्रारम्भ किया है, वही उसे उसी दिन तक बनाए रखेगा, जब मसीह यीशु फिर आकर उसे पूरा करेगा।

    अध्याय देखें | ध्यान




    विज्ञापनों