Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




तितुस 1:9 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

9 और ईमान के कलाम पर जो इस तालीम के मुवाफ़िक़ है, क़ाइम रहने वाला हो ताके वो सही तालीम से दूसरों को नसीहत दे सके और मुख़ालिफ़ों को भी क़ाइल कर सके।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

9 और ईमान के कलाम पर जो इस ता'लीम के मुवाफ़िक़ है क़ाईम हो ताकि सही ता'लीम के साथ नसीहत भी कर सके और मुख़ालिफ़ों को क़ायल भी कर सके।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

9 वह उस कलाम के साथ लिपटा रहे जो क़ाबिले-एतमाद और हमारी तालीम के मुताबिक़ है। क्योंकि इस तरह ही वह सेहतबख़्श तालीम देकर दूसरों की हौसलाअफ़्ज़ाई कर सकेगा और मुख़ालफ़त करनेवालों को समझा भी सकेगा।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




तितुस 1:9
24 Iomraidhean Croise  

क्यूंके वह बहस-ओ-मुबाहसा में बड़े ज़ोर शोर से यहूदियों को खुले आम ग़लत साबित करते थे और किताब-ए-मुक़द्दस से क़ाइल कर देते के हुज़ूर ईसा ही अलमसीह हैं।


लेकिन अगर सब नुबुव्वत करें और कोई ग़ैरमसीही या नावाक़िफ़ शख़्स अन्दर आ जाये तो वह तुम्हारी बातें सुन कर क़ाइल हो जायेगा और सब लोग उसे अच्छी तरह परख भी लेंगे।


हर बात को आज़माओ, जो अच्छी हो उसे पकड़े रहो।


चुनांचे ऐ भाईयो और बहनों! उस सच्चाई पर साबित-क़दम रहो, जो रिवायती तालीमात तुम ने हम से ज़बानी या हमारे ख़त के ज़रीये हासिल की हैं।


और ज़िनाकारों, लौंडे बाज़ों, ग़ुलाम फ़रोशों, झूट बोलने वाले, झूटी क़समें खाने वाले और ऐसे तमाम काम हैं जो उस सही तालीम के ख़िलाफ़ में हैं,


यह बात सच और पूरी तरह क़बूल करने के लाइक़ है के अलमसीह ईसा गुनहगारों को नजात देने दुनिया में आये, जिन में सब से बड़ा गुनहगार मैं हूं।


और ईमान और नेकनियती पर क़ाइम रहो। जिसको दूर करने के सबब से बाज़ लोगों ने ऐसा ही किया और उन के ईमान का जहाज़ ग़र्क़ हो गया।


यह बात सच है और हर तरह से क़बूल करने के लाइक़ है।


अगर कोई शख़्स हमारी तालीम से फ़र्क़ तालीम देता है और हमारे ख़ुदावन्द ईसा अलमसीह की सही हिदायात को और उन की तालीम को नहीं मानता जो ख़ुदापरस्त ज़िन्दगी के मुताबिक़ है,


अब तू उन सही तालीमात को जो तूने मुझ से सुनी हैं, उसे उस ईमान और महब्बत के साथ जो अलमसीह ईसा में है, अपना नमूना बनाये रख।


और जो बातें तूने बहुत से गवाहों की मौजूदगी में मुझ से सुनी हैं, उन्हें ऐसे वफ़ादार लोगों के सुपुर्द कर जो दूसरों को भी सिखाने के क़ाबिल हों।


अपने मुख़ालिफ़ों को हलीमी से समझाए। मुम्किन है के ख़ुदा उन्हें तौबा की तौफ़ीक़ दे और वह हक़ को पहचानें,


लेकिन तू उन बातों पर क़ाइम रह जो तूने सीखी हैं और जिन का तुझे पूरा यक़ीन है, क्यूंके तुझे मालूम है के तूने उन बातों को किस से सीखा है।


क्यूंके ऐसा वक़्त आयेगा जब लोग सही तालीम की बर्दाश्त नहीं करेंगे बल्के अपनी ख़ाहिशों के मुताबिक़ बहुत से उस्ताद बना लेंगे जो उन्हें सिर्फ़ उन के कानों को अच्छा लगने वाली तालीम देंगे।


ऐसे लोगों का मुंह बन्द करना ज़रूरी है क्यूंके ये लोग नाजायज़ नफ़े की ख़ातिर ग़लत बातें सिखा कर जो उन्हें नहीं सिखाना चाहिये, घर के घर तबाह कर देते हैं।


बहरहाल तुम वोही बातें बयान कर जो सही तालीम के मुताबिक़ हों।


अज़ीज़ दोस्तों जब मैं तुम्हें उस नजात के बारे में लिखने का बेहद मुश्ताक़ था जिस में हम सब शामिल हैं तो मैंने तुम्हें ये नसीहत लिखना ज़रूरी समझा ताके तुम इस ईमान के लिये पूरी जद्दोजहद करो जो ख़ुदा के मुक़द्दसीन को एक ही बार हमेशा के लिये सौंपा गया है।


अलबत्ता जो तुम्हारे पास है उसे मेरे आने तक थामे रहो।’


मैं जल्द आ रहा हूं। जो कुछ तुम्हारे पास है उसे मज़बूती से थामे रख ताके कोई तुझ से तेरा ताज छीन न ले।


इसलिये जो तालीम तुम ने पाई और सुनी थी उस पर क़ाइम रह और तौबा कर। लेकिन अगर तू बेदार न हुआ तो मैं चोर की मानिन्द अचानक आ जाऊंगा और तुझे ख़बर भी न होगी के मैं किस घड़ी तुम्हारे पास आ जाऊंगा।


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan