Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




तितुस 1:2 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

2 जो अब्दी ज़िन्दगी की उम्मीद पर क़ाइम है जिस का वादा ख़ुद ख़ुदा ने शुरू ज़माने से पेशतर ही कर दिया था, जो कभी झूट नहीं बोलता।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

2 उस हमेशा की ज़िन्दगी की उम्मीद पर जिसका वा'दा शुरू ही से ख़ुदा ने किया है जो झूठ नहीं बोल सकता।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

2 क्योंकि उससे उन्हें अबदी ज़िंदगी की उम्मीद दिलाई जाती है, ऐसी ज़िंदगी की जिसका वादा अल्लाह ने दुनिया के ज़मानों से पेशतर ही किया था। और वह झूट नहीं बोलता।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




तितुस 1:2
46 Iomraidhean Croise  

“तब बादशाह अपनी दाईं तरफ़ के लोगों से कहेगा, ‘आओ, ऐ मेरे बाप के मुबारक लोगों! इस बादशाही को जो बिना-ए-आलम से तुम्हारे लिये तय्यार की गई है, इस मीरास को क़बूल करो।


“चुनांचे ये लोग अब्दी सज़ा पायेंगे, मगर रास्तबाज़ अब्दी ज़िन्दगी में दाख़िल होंगे।”


हुज़ूर ईसा घर से निकल कर बाहर जा रहे थे, रास्ता में एक आदमी दौड़ता हुआ आया और उन के सामने घुटने टेक कर पूछने लगा, “ऐ नेक उस्ताद, अब्दी ज़िन्दगी का वारिस बनने के लिये में क्या करूं?”


वह इस दुनिया में रंज और मुसीबत के बावुजूद घर, भाई, बहनें, माएं, बच्चे और खेत सौ गुना ज़्यादा पायेंगे और आने वाली दुनिया में अब्दी ज़िन्दगी।


मैं उन्हें अब्दी ज़िन्दगी देता हूं। वह कभी हलाक न होंगी और कोई उन्हें मेरे हाथ से छीन नहीं सकता।


क्यूंके आप ने उसे तमाम इन्सानों पर इख़्तियार बख़्शा है ताके वह इन सब को अब्दी ज़िन्दगी अता करे जो आप ने उस के सुपुर्द की है।


“ऐ बाप, आप ने जिन्हें मुझे दिया है मैं चाहता हूं के जहां में हूं वह भी मेरे साथ हूं, और इस जलाल को देख सकें जो आप ने मुझे अता किया, क्यूंके आप ने दुनिया की तख़्लीक़ से पेशतर ही मुझ से महब्बत रख्खी।


तुम किताब-ए-मुक़द्दस का बड़ा गहरा मुतालअः करते हो क्यूंके तुम समझते हो के उस में तुम्हें अब्दी ज़िन्दगी मिलेगी। यही किताब-ए-मुक़द्दस मेरे हक़ में गवाही देती है।


जो कोई मेरा गोश्त खाता और मेरा ख़ून पीता है उस में अब्दी ज़िन्दगी है और मैं उसे आख़िरी दिन फिर से ज़िन्दा करूंगा।


शमऊन पतरस ने आप को जवाब दिया, “ऐ ख़ुदावन्द, हम किस के पास जायें? अब्दी ज़िन्दगी की बातें तो आप ही के पास हैं।


जिसे अज़ल से अपनी कारीगरी का इल्म है।


जिस का वादा ख़ुदा ने बहुत पहले से अपने नबियों की मारिफ़त किताब-ए-मुक़द्दस में किया था


और अब ख़ुदा की जो इस बात पर क़ादिर है के तुम्हें तुम्हारे मसीही ईमान में मज़बूत करे, उस ईमान में जो हुज़ूर ईसा अलमसीह की इन्जील के मुताबिक़ है और जिस की में मुनादी करता हूं वह एक ऐसा राज़ है जो अज़ल से पोशीदा रहा।


जो नेक कामों की तलाश में हैं जलाल, इज़्ज़त और बक़ा चाहते हैं, उन्हें वह अब्दी ज़िन्दगी अता फ़रमायेगा।


ईमान लाने से हम ने अलमसीह के वसीले से उस फ़ज़ल को पा लिया है और उस पर क़ाइम भी हैं और इस उम्मीद पर नज़र करते हैं के हम भी ख़ुदा के जलाल में शरीक होंगे।


ताके जिस तरह गुनाह ने मौत के सबब से बादशाही की उसी तरह फ़ज़ल भी रास्तबाज़ी के ज़रीये ऐसी बादशाही करे जो हमारे ख़ुदावन्द ईसा अलमसीह के वसीले से अब्दी ज़िन्दगी तक क़ाइम रहे।


और साबित क़दमी से मुस्तक़िल मिज़ाजी और मुस्तक़िल मिज़ाजी से उम्मीद पैदा होती है।


क्यूंके गुनाह की मज़दूरी मौत है लेकिन ख़ुदा की बख़्शिश हमारे ख़ुदावन्द अलमसीह ईसा में अब्दी ज़िन्दगी है।


जिन्हें ख़ुदा ने मुन्तख़ब किया के ग़ैरयहूदियों के दरमियान उस बेशक़ीमती और जलाली राज़ को ज़ाहिर करे, वो राज़ अलमसीह हैं जो जलाल की उम्मीद हैं, और तुम में बसे हुए हैं।


जिन्होंने ख़ुदावन्द ईसा और उन नबियों को भी मार डाला और हमें भी सता कर दर-ब-दर कर दिया। और ख़ुदा भी उन से नाराज़ है और वो सारे लोगों के दुश्मन बने हुए हैं।


चूंके हम दिन के हैं इसलिये हम ईमान और महब्बत का बकतर लगा कर और नजात की उम्मीद का ख़ोद यानी टोपी पहन कर होशयार रहें।


ईमान की अच्छी कुश्ती लड़, अब्दी ज़िन्दगी को थामे रह जिसे पाने के वास्ते तुझे बुलाया गया था और तूने बहुत से गवाहों के रूबरू बख़ूबी इक़रार भी किया था।


इस तरह वो अपने लिये ऐसा ख़ज़ाना जमा करेंगे जो आने वाले जहान के लिये एक मज़बूत बुनियाद क़ाइम करेगी, ताके वो उस ज़िन्दगी को जो असल में हक़ीक़ी ज़िन्दगी है थामे रह सकें।


पौलुस की जानिब से जो उस ज़िन्दगी के वादे के मुताबिक़ जो अलमसीह ईसा में है, ख़ुदा की मर्ज़ी से अलमसीह ईसा के रसूल हैं,


क्यूंके ख़ुदा ने हमें नजात बख़्शी और पाकीज़ा ज़िन्दगी गुज़ारने के लिये बुलाया है। ये हमारे आमाल के सबब से नहीं था बल्के उस के अपने ख़ास मक़सद और उस फ़ज़ल के मुवाफ़िक़ हुआ था जो हम पर अलमसीह ईसा में अज़ल ही से हो चुका था।


चुनांचे मैं ख़ुदा के मुन्तख़ब लोगों की ख़ातिर, सब कुछ बर्दाश्त करता हूं ताके वो भी उस नजात को जो अलमसीह ईसा के ज़रीअः मिलती है अब्दी जलाल के साथ हासिल करें।


अगर हम बेवफ़ा निकले, तो भी वह वफ़ादार रहेगा, क्यूंके वह ख़ुद अपना इन्कार नहीं कर सकता।


ख़ुद को ख़ुदा के सामने मक़्बूल और ऐसे काम करने वाले की तरह पेश करने की कोशिश कर जिसे शर्मिन्दा न होना पड़े, और जो हक़ के कलाम को दुरुस्ती से काम में लाता हो।


और उस मुबारक उम्मीद यानी अपने अज़ीम ख़ुदा और मुनज्जी, हुज़ूर ईसा अलमसीह के जलाल के ज़ाहिर होने के मुन्तज़िर रहें,


तुम सब बातों में अपने आप को नेक कामों के करने में उन के लिये नमूना बन। और तेरी तालीम में ख़ुलूस दिली और संजीदगी हो,


ताके हम ख़ुदा के फ़ज़ल से रास्तबाज़ ठहरें, और अब्दी ज़िन्दगी की उम्मीद के मुताबिक़ वारिस बनें।


और उस ने हमें अब्दी ज़िन्दगी देने का वादा किया है।


और हम ये भी जानते हैं के ख़ुदा का बेटा आ गया है और उस ने हमें समझ बख़्शी है ताके हम उसे जान लें जो हक़ीक़ी है; और हम उस में हैं जो हक़ीक़ी है, यानी उस के बेटे हुज़ूर ईसा अलमसीह में। वोही हक़ीक़ी ख़ुदा और अब्दी ज़िन्दगी है।


अपने आप को ख़ुदा की महब्बत में क़ाइम रखो और अब्दी ज़िन्दगी के लिये हमारे ख़ुदावन्द ईसा अलमसीह की रहमत के मुन्तज़िर रहो।


और तमाम अहल-ए-ज़मीन के सब बाशिन्दे उस हैवान की परस्तिश करेंगे, वो सब जिन के नाम उस बनाये आलम से ज़ब्ह किये हुए बर्रे की किताब-ए-हयात में दर्ज नहीं किये थे।


जो हैवान तुम ने देखा वो पहले तो था लेकिन इस वक़्त नहीं है, और फिर दुबारा अथाह गढ़े में से निकलेगा और हलाकत का शिकार होगा। और रूए ज़मीन के वो बाशिन्दे जिन के नाम बिना-ए-आलम के वक़्त से किताब-ए-हयात में दर्ज नहीं हैं, उस हैवान को देखकर के पहले वो था और अब नहीं है लेकिन फिर दुबारा आयेगा हैरत-ज़दा हो जायेंगे।


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan