Biblia Todo Logo
Bìoball air-loidhne

- Sanasan -




मुकाशफ़ा 20:4 - उर्दू हमअस्र तरजुमा

4 फिर मैंने तख़्त देखे जिन पर वो लोग बैठे हुए थे जिन्हें इन्साफ़ करने का इख़्तियार दिया गया था। और मैंने उन लोगों की रूहें देखें जिन के सर हुज़ूर ईसा की गवाही देने और ख़ुदा के कलाम की वजह से काट दिये गये थे। उन लोगों ने न तो उस हैवान को न उस की बुत को सज्दा किया था, और न अपनी पेशानी या हाथों पर उस का निशान लगवाया था। और वो ज़िन्दा होकर एक हज़ार बरस तक अलमसीह के साथ बादशाही करते रहे।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

4 फिर मैंने तख़्त देखे, और लोग उन पर बैठ गए और 'अदालत उनके सुपुर्द की गई; और उनकी रूहों को भी देखा जिनके सिर ईसा की गवाही देने और ख़ुदा के कलाम की वजह से काटे गए थे, और जिन्होंने न उस हैवान की इबादत की थी न उसके बुत की, और न उसकी छाप अपने माथे और हाथों पर ली थी। वो ज़िन्दा होकर हज़ार बरस तक मसीह के साथ बादशाही करते रहे।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac

किताब-ए मुक़द्दस

4 फिर मैंने तख़्त देखे जिन पर वह बैठे थे जिन्हें अदालत करने का इख़्तियार दिया गया था। और मैंने उनकी रूहें देखीं जिन्हें ईसा के बारे में गवाही देने और जिनका अल्लाह का कलाम पेश करने की वजह से सर क़लम किया गया था। उन्होंने हैवान या उसके मुजस्समे को सिजदा नहीं किया था, न उसका निशान अपने माथों या हाथों पर लगवाया था। अब यह लोग ज़िंदा हुए और हज़ार साल तक मसीह के साथ हुकूमत करते रहे।

Faic an caibideil Dèan lethbhreac




मुकाशफ़ा 20:4
40 Iomraidhean Croise  

हुज़ूर ईसा ने उन्हें जवाब दिया, “मैं तुम से सच कहता हूं के नई तख़्लीक़ में जब इब्न-ए-आदम अपने जलाली तख़्त पर बैठेगा तो तुम भी जो मेरे पीछे चले आये हो बारह तख़्तों पर बैठ कर, इस्राईल के बारह क़बीलों का इन्साफ़ करोगे।


उस वक़्त बहुत से लोग ईमान से बर्गश्तः होकर एक दूसरे को पकड़वायेंगे और आपस में अदावत रखेंगे।


जब हेरोदेस ने ये सुना, तो उस ने कहा, “यहया पाक-ग़ुस्ल देने वाला जिस का मैंने सर क़लम करवा दिया था, फिर से जी उठा है!”


चुनांचे बादशाह ने उसी वक़्त हिफ़ाज़ती दस्ता के एक सिपाही को हुक्म दिया के वह जाये, और हज़रत यहया का सर ले आये। सिपाही ने क़ैदख़ाने में जा कर, हज़रत यहया का सर तन से जुदा किया,


लिहाज़ा उन्होंने, हुज़ूर ईसा से पूछा, “शरीअत के आलिम क्यूं कहते हैं के एलियाह का पहले आना ज़रूरी है?”


और वह एलियाह की रूह और क़ुव्वत में ख़ुदावन्द के आगे-आगे चलेगा ताके वालिदैन के दिल उन की औलाद की तरफ़ और नाफ़रमानों को रास्तबाज़ों की दानाई की तरफ़ फेर दे और ख़ुदावन्द के लिये एक मुस्तइद क़ौम तय्यार कर दे।”


और तू बरकत पायेगा। क्यूंके उन के पास कुछ नहीं जिस से वह तेरा एहसान चुका सकें, लेकिन तुझे इस एहसान का बदला रास्तबाज़ों की क़ियामत के दिन मिलेगा।”


ताके तुम मेरी सल्तनत में मेरे दस्तरख़्वान से खाओ और पिओ और तुम शाही तख़्तों पर बैठ कर इस्राईल के बारह क़बीलों का इन्साफ़ करोगे।


ये दुनिया कुछ देर बाद, मुझे न देख पायेगी, लेकिन तुम मुझे देखते रहोगे। चूंके मैं ज़िन्दा रहूंगा, तुम भी ज़िन्दा रहोगे।


क्यूंके जब इस्राईलियों का ख़ारिज हो जान दुनिया से ख़ुदा के सुलह का बाइस बन गया तो उन की क़बूलियत मुर्दों में से जी उठने के सिवा और क्या होगी?


और अगर फ़र्ज़न्द हैं तो वारिस भी हैं यानी ख़ुदा के वारिस और अलमसीह के हम मीरास, बशर्ते के हम उन के साथ दुख उठायें ताके उन के जलाल में भी शरीक हों।


अगर हम सब्र से बर्दाश्त करते रहेंगे तो, उस के साथ हुकूमत भी करेंगे। अगर हम उस का इन्कार करेंगे तो, वह भी हमारा इन्कार करेगा।


जिस ने उन सब चीज़ों की जो उस ने देखी थीं यानी ख़ुदा के कलाम और हुज़ूर ईसा अलमसीह की गवाही की बाबत तस्दीक़ करता है।


मैं, यूहन्ना, जो तुम्हारा भाई और हुज़ूर ईसा के दुख दर्द और उन की बादशाही और सब्र-ओ-तहमुल में तुम्हारा शरीक हाल हूं। मैं ख़ुदा के कलाम की मुनादी और हुज़ूर ईसा की गवाही देने के बाइस जज़ीरा पतुमस में जलावतनी था।


लेकिन साढ़े तीन दिन बाद ख़ुदा की तरफ़ से उन में ज़िन्दगी की रूह दाख़िल हुई, वह अपने पांव के बल खड़े हो गये और उन के देखने वालों पर बड़ा ख़ौफ़ छा गया।


जब सातवें फ़रिश्ते ने अपना नरसिंगा फूंका तो आसमान से बुलन्द आवाज़ें आने लगीं जो यह कह रही थीं: “दुनिया की बादशाही हमारे ख़ुदावन्द और उन के अलमसीह की हो गई, और वह अबद तक बादशाही करेंगे।”


और मैं अपने दो गवाहों को इख़्तियार दूंगा और वह टाट ओढ़ कर एक हज़ार दो सौ साठ दिन तक नुबुव्वत करेंगे।”


जब वो अपनी गवाही दे चुकेंगे तो अथाह गढ़े से निकलने वाला हैवान उन पर हमला करेगा और उन पर ग़ालिब आकर उन्हें मार डालेगा।


वो बर्रे के ख़ून और अपनी गवाही की बदौलत उस पर ग़ालिब आये; और उन्होंने अपनी जानों को अज़ीज़ न समझा यहां तक के मौत भी गवारा कर ली।


और उन के अज़ाब का धुआं अबद तक उठता रहेगा और जो उस हैवान और उस के बुत की परस्तिश करते हैं और उस के नाम का निशान लगाते हैं, उन्हें दिन रात चैन न मिलेगा।”


फिर मैंने शीशे का सा एक समुन्दर देखा जिस में आग मिली हुई थी। मैंने उस शीशे के समुन्दर के किनारे पर उन लोगों को खड़े हुए देखा, जो हैवान और उस की बुत और उस के नाम के अदद पर ग़ालिब आये थे। उन के हाथों में ख़ुदा की दी हुई बरबतें थीं।


जो हैवान तुम ने देखा वो पहले तो था लेकिन इस वक़्त नहीं है, और फिर दुबारा अथाह गढ़े में से निकलेगा और हलाकत का शिकार होगा। और रूए ज़मीन के वो बाशिन्दे जिन के नाम बिना-ए-आलम के वक़्त से किताब-ए-हयात में दर्ज नहीं हैं, उस हैवान को देखकर के पहले वो था और अब नहीं है लेकिन फिर दुबारा आयेगा हैरत-ज़दा हो जायेंगे।


जो ग़ालिब आये और मेरी मर्ज़ी के मुवाफ़िक़ आख़िर तक अमल करे, मैं उसे तमाम क़ौमों पर इख़्तियार दूंगा।


मुबारक और मुक़द्दस हैं वो लोग जो पहली क़ियामत में शरीक हूं। उन पर दूसरी मौत का कोई इख़्तियार नहीं बल्के वो ख़ुदा और अलमसीह के काहिन होंगे और हज़ार बरस तक उस के साथ बादशाही करते रहेंगे।


और वहां फिर कभी रात न होगी और वह चिराग़ और सूरज की रोशनी के मोहताज न होंगे क्यूंके ख़ुदावन्द ख़ुद उन्हें रोशनी देगा और वह अबद तक बादशाही करते रहेंगे।


जो ग़ालिब आये, मैं उसे अपने साथ अपने तख़्त पर बैठने का हक़ दूंगा, जिस तरह मैं ग़ालिब आकर अपने बाप के साथ उस के तख़्त पर बैठ गया।


उस तख़्त-ए-इलाही के चारों तरफ़ चौबीस बाक़ी तख़्त मौजूद थे जिन पर चौबीस बुज़ुर्ग हुक्मरां सफ़ैद जामे पहने बैठे हुए थे और उन के सरों पर सोने के ताज थे।


जब उस ने पांचवें मुहर खोली तो मैंने क़ुर्बानगाह के नीचे उन लोगों की रूहें देखें जो ख़ुदा के कलाम के सबब से और गवाही पर क़ाइम रहने के बाइस क़त्ल कर दिये गये थे।


“जब तक हम अपने ख़ुदा के बन्दों की पेशानियों पर मुहर न लगा लें, तब तक ज़मीन और समुन्दर और दरख़्तों को नुक़्सान न पहुंचाना।”


Lean sinn:

Sanasan


Sanasan